{"_id":"665078367c4fb0debc002a98","slug":"video-first-phase-of-second-election-rehearsal-of-polling-personnel-completed-in-27-sundernagar-constituency","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : 27 सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल का पहला चरण सम्पन्न","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : 27 सुंदरनगर निर्वाचन क्षेत्र में मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल का पहला चरण सम्पन्न
आगामी 1 जून को होने जा रहे आम लोक सभा चुनाव 2024 के लिए सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से तैनात पुरुष तथा महिला मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल का पहला चरण सम्पन्न हो गया। इस चुनावी रिहर्सल में सुंदरनगर विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखने वाले लगभग 500 मतदान कर्मियों ने भाग लिया। इस बात की पुष्टि करते हुए सहायक निर्वाचन अधिकारी एवं एसडीएम सुंदरनगर गिरीश समरा ने बताया कि आम लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत तैनात मतदान कर्मियों की दूसरी चुनावी रिहर्सल का पहला चरण शुक्रवार को बहुतकनीकी संस्थान सुंदरनगर के सभागार में सम्पन्न हुआ। इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में विशेषकर मतदान करवाने में पोलिंग पार्टी की अहम भूमिका रहती है। ऐसे में पोलिंग पार्टी में शामिल सभी अधिकारियों का दायित्व बनता है कि वे रिहर्सल कार्यक्रम को गंभीरता से ले तथा किसी भी प्रकार की शंकाओं को रिहर्सल के दौरान ही दूर कर लें ताकि चुनाव प्रक्रिया के दौरान कोई गलती न हो। उन्होंने कहा कि भारतीय निर्वाचन आयोग चुनाव प्रक्रिया में शामिल अधिकारीयों के प्रशिक्षण के प्रति संवेदनशील है। पोलिंग पार्टी को टीम भावना से कार्य करना चाहिए क्योंकि सभी की मतदान प्रक्रिया में अहम भूमिका रहती है। इस दौरान सभी उपस्थित मतदान कर्मियों को तहसीलदार निहरी केशव कुमार और इलेक्शन कानूनगो रजत बुशैहरी ने तमाम मतदान प्रक्रिया की जानकारी पॉवर प्वाईंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी तथा पोलिंग पार्टियों को मतदान के दौरान लगने वाले विभिन्न प्रपत्रों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मतदान के दिन मतदान केन्द्र पर मतदान आरंभ होने से पूर्व सम्पूर्ण व्यवस्थाएं जांच कर सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण करना सुनिश्चित कर लें। उन्होंने पीठासीन अधिकारियों से हैंड बुक में शामिल हर एक बिंदु को गम्भीरता से अध्यन करने पर बल दिया ताकि किसी भी गलती से बचा जा सके। ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, बैलट यूनिट, वीवीपैट को स्थापित करने व उसके प्रयोग के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।