Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Jairam Thakur said Many generous gentlemen are in contact if they provide the official list then it will be easy
{"_id":"6874f11e1da05d9bf70af75b","slug":"video-mandi-jairam-thakur-said-many-generous-gentlemen-are-in-contact-if-they-provide-the-official-list-then-it-will-be-easy-2025-07-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: जयराम ठाकुर बोले- बहुत सारे दानी सज्जन संपर्क में, आधिकारिक सूची उपलब्ध करवाएंगे तो आसानी होगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: जयराम ठाकुर बोले- बहुत सारे दानी सज्जन संपर्क में, आधिकारिक सूची उपलब्ध करवाएंगे तो आसानी होगी
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं लोक सभा सांसद अनुराग ठाकुर, राज्यसभा सांसद डॉ. सिकंदर कुमार, बल्ह विधायक इन्द्र सिंह गांधी, प्रदेश भाजपा महासचिव बिहारी लाल, प्रदेश प्रवक्ता अजय राणा के साथ आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर नुकसान से अवगत करवाया और प्रभावितों को राहत सामग्री बांटी। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बग़्स्याड, राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय थुनाग, सरस्वती विद्या मंदिर, बगस्याड व थुनाग हिम वैली निजी विद्यालय थुनाग में आपदा से प्रभावित बच्चों को बैग, किताबें, कापी व स्टेशनरी किट्स बांटी। जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावित परिवारों के साथ खड़े रहने के लिए अनुराग ठाकुर और सिकंदर कुमार सहित सभी का आभार व्यक्त किया और पुनर्वास एवं पुनर्निर्माण हेतु सांसद निधि से भी मदद करने का आग्रह किया। जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की वजह से बागवानी कृषि और फूलों को खेती से जुड़े तमाम ढांचे पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं। कृषि, बागवानी और फूलों की खेती ही यहां के लोगों के आजीविका का मुख्य आधार से जो पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं। पत्रकारों पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बहुत सारी किसानों ने किसान क्रेडिट कार्ड से लोन लेकर ही यह काम कर रहे थे। आपदा की वजह से सब कुछ पूरी तरीके से नष्ट हो गया है और लोगों के कर्ज वैसे के वैसे हैं। इसलिए मैं सरकार से आग्रह करता हूं कि वह आपदा प्रभावित लोगों के किसान क्रेडिट कार्ड के कर्ज को भी माफ करने का प्रबंध करें। जिससे प्रभावित लोग प्राकृतिक आपदा के साथ बैंक के ब्याज की दोहरी मार से बच सकें। जयराम ठाकुर ने कहा कि आपदा की वजह से 600 से ज्यादा पूरी तरीके से नष्ट हो गए हैं। 1000 से ज्यादा घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त है लेकिन वह रहने लायक नहीं है। मेरी मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि जो घर रहने लायक नहीं है उन्हें भी सरकार पूर्णतया क्षतिग्रस्त की कैटेगरी में रखें और उसी के अनुसार मुआवजा दे। दिन की जमीन में बह गई है और घर बनाने के लिए जमीन नहीं है उनके लिए जमीन का प्रबंध करें। मुख्यमंत्री और जिला प्रशासन से आग्रह किया है कि जल्दी से जल्दी प्रशासन प्रभावितों का आधिकारिक आंकड़ा प्रस्तुत करें। बहुत सारे दानी सज्जनों के भी संपर्क में हैं जो अपने स्तर पर लोगों की मदद करना चाहते हैं। यदि हम उन्हें आधिकारिक सूची उपलब्ध करवाएंगे तो उनके लिए भी आसानी होगी। उन्होंने कहा कि सरकार से निवेदन है यह काम जल्दी से जल्दी और विश्वसनीयता के साथ होना चाहिए। जिसमें प्रभावित लोगों को लाभ मिले प्रभावी लोगों को नहीं। जयराम ठाकुर ने कहा कि बहुत सी जगह पर विद्यालय खोल दिए गए हैं। बच्चे पढ़ने आएंगे इसलिए उनके भी हिफाजत का विशेष ध्यान रखना होगा। परिजनों से आग्रह है कि वह स्कूल जाते समय पड़ने वाले खतरों के बारे में सचेत रहे और बारिश खत्म होने तक सुरक्षित जगहों पर ही निवास करें। बच्चों से भी अपील की है कि वह अपने माता-पिता अभिभावकों एवं शिक्षकों के निर्देशों का पालन करें तथा खतरनाक रास्तों पर जाने से बचें। उन्होंने प्रदेश भर आपदा प्रभावितों को मिल रही सहायता के लिए दानी सज्जनों का आभार व्यक्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।