Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Rajiv Bindal said On completion of 11 years of Modi government BJP will organize a program in the form of Sankalp se Siddhi
{"_id":"6846d17727e20ed28b094f8c","slug":"video-mandi-rajiv-bindal-said-on-completion-of-11-years-of-modi-government-bjp-will-organize-a-program-in-the-form-of-sankalp-se-siddhi-2025-06-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: राजीव बिंदल बोले- मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर 'संकल्प से सिद्धि' के रूप में भाजपा करेगी कार्यक्रम","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: राजीव बिंदल बोले- मोदी सरकार के 11 वर्ष पूरे होने पर 'संकल्प से सिद्धि' के रूप में भाजपा करेगी कार्यक्रम
भारतीय जनता पार्टी 'संकल्प से सिद्धि' मोदी सरकार के 11 वर्ष के कार्यक्रमों का आयोजन करने जा रही है। यह कार्यक्रम पूरे देश में आयोजित किया जा रहे हैं। भाजपा के जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा की अध्यक्षता में 9जून 2025 को, दोपहर 1 बजे , मंडी लोक निर्माण विभाग विश्राम गृह मुख्यमंत्री संवाद कक्ष टारना मंडी में इन कार्यक्रमों को लेकर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भाग लिया। इस कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, प्रदेश भाजपा संगठन महामंत्री सिद्धार्थन, कार्यक्रम के सह प्रवक्ता अजय राणा, भाजपा जिला अध्यक्ष निहाल चंद शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष पायल वैद्य, ने दीप प्रज्वलन करके शुभारंभ किया। भाजपा के प्रदेश संगठन महामन्त्री सिद्धार्थन ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी देश और समाज के हित में काम करने वाली पार्टी है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि आज 9 जून बहुत ही महत्वपूर्ण दिन है। उन्होंने कहा कि आज मोदी सरकार के 11वर्ष पूर्ण हुए हैं। मोदी सरकार ये 11 वर्ष सेवा, सुशासन, गरीब कल्याण के हैं। उन्होंने कहा मोदी के नेतृत्व में देश आगे आगे बढ़ रहा है। पूरे देश मे विकास हुआ है। विकास देखना हो तो कंही दूर न जाकर, किरतपुर से मंडी का फोर लाइन हो, यह हिमाचल, भारत और दुनिया के लिए बहुत बड़ा उदाहरण है जहां गोविंद सागर के ऊपर बड़े-बड़े पुल बनाकर और टनल बनाकर डिस्टेंस को कम करने का काम किया है। कांगड़ा मंडी फोरलेन हाईवे, मोटर शिमला फोरलेन हाईवे कालका शिमला, दिल्ली फोरलेन हाईवे और इतना ही नहीं पूरे देश के अंदर हाईवेज के निर्माण में भारत को एक अलग पहचान दी है । रेलवे बिलासपुर पहुंच गया और मंडी में भी उसका सर्वे दस्तक दे रहा है जो कब सोचा था कि हम लेह, लद्दाख रेलवे लाइन ले जाना चाहते हैं।अटल टनल रोहतांग, लाहौर के अंदर टूरिज्म की दृष्टि से बढ़ता हुआ भारत, यह11 साल का मोदी का भारत है जहां लगभग 4 करोड़ गरीबों को पक्के मकान, 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त का राशन ,12 करोड़ गरीबों को शौचालय, और 1 करोड़ ऐसी बहनें जिनको लखपति दीदी बना दिया गया ,3 करोड़ को बनाने का लक्ष्य 33% महिलाओं के लिए आरक्षण का प्रावधान, धारा 370 को हटाकर कश्मीर की स्वायत्तता, भारत के अंदर एक देश एक संविधान एक निशान चलेगा , तीन तलाक को समाप्त करके महिलाओं को एक शक्ति प्रदान करना उदाहरण है। डॉ राजीव बिंदल ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी की ओर से पूरा महीना कार्यक्रम आयोजित करते हुए मानने वाले हैं जिसमें गरीब कल्याण और सुशासन के 11 वर्ष, संकल्प से सिद्धि और 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करना है। इस कार्यशाला में भाजपा के पदाधिकारी ने भाग लिया। विश्व पर्यावरण दिवस, योग दिवस, विकसित भारत संकल्प सभा, 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के 23 जून बलिदान दिवस पर बूथ पर कार्यक्रम, 25 जून को आपात काल के 50 वर्ष पूरे होने पर मंडल स्तर पर इस तरह के कार्यक्रमों की योजना बनाई गयी। कार्यक्रम मे जोगिंदर नगर के विधायक प्रकाश राणा, भाजपा प्रवक्ता पंकज जम्बाल, जिला परिषद अध्यक्ष पाल वर्मा, मेयर वीरेंद्र भट्ट, प्रियंता, रणवीर, सोमेश, संजय, ज्योति कपूर, गोविंद ठाकुर, राकेश, मांचली, चेत राम, राहुल सेन आदि उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।