Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Mandi News
›
Mandi Sadar MLA Anil Sharma said that a double-lane road will be constructed at a cost of Rs 6.50 crore to connect Mandi city to the four-lane highway
{"_id":"697b60ceee96facc4509bf76","slug":"video-mandi-sadar-mla-anil-sharma-said-that-a-double-lane-road-will-be-constructed-at-a-cost-of-rs-650-crore-to-connect-mandi-city-to-the-four-lane-highway-2026-01-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Mandi: सदर विधायक अनिल शर्मा बोले- मंडी शहर को फोरलेन से जोड़ने के लिए 6.50 करोड़ से बनेगी डबल लेन सड़क","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Mandi: सदर विधायक अनिल शर्मा बोले- मंडी शहर को फोरलेन से जोड़ने के लिए 6.50 करोड़ से बनेगी डबल लेन सड़क
सदर विधायक अनिल शर्मा ने कहा कि मंडी शहर को मलोरी टनल के माध्यम से फोरलेन से जोड़ने के लिए 6.50 करोड़ रुपये की लागत से डबल लेन सड़क का निर्माण किया जाएगा। यह प्रस्ताव सीआरआईएफ के तहत राज्य सरकार के माध्यम से सड़क एवं परिवहन मंत्रालय को भेजा जा रहा है। अनिल शर्मा ने बताया कि फोरलेन बनने के बाद मंडी शहर बाईपास हो चुका है और भविष्य में अधिकांश बसें शहर के बाहर से ही गुजरेंगी। इसे ध्यान में रखते हुए शहर के नजदीक बिंद्रावणी क्षेत्र में एक आधुनिक बस स्टैंड और खेल परिसर के निर्माण की संभावनाओं को तलाशा जा रहा है। इसी उद्देश्य से उन्होंने अधिकारियों के साथ मौके का दौरा कर स्कोर रोड की तरफ उपयुक्त भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पड्डल से पुरानी मंडी के बीच प्रस्तावित एंबुलेंस ब्रिज और सड़क को लेकर लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से बातचीत की गई है। यह पुल पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय वीरभद्र सिंह द्वारा शिलान्यास किया गया था, लेकिन भूमि अधिग्रहण के कारण कार्य अटका हुआ था। अब जिमखाना क्लब और एक निजी पार्टी को लगभग 8 करोड़ रुपये का मुआवजा देने के लिए डिमांड ड्राफ्ट को मंजूरी मिल गई है, जिससे यह परियोजना पूरी तरह से क्रियाशील होगी और जल्द जनता को समर्पित की जाएगी। इसके साथ ही स्कूल बाजार से टारना सर्किट हाउस रोड जंक्शन के चौड़ीकरण के लिए भी 1.18 करोड़ रुपये की राशि भूमि अधिग्रहण और पेड़ों के कटान के मुआवजे के रूप में स्वीकृत की गई है। अनिल शर्मा ने बताया कि वल्लभ कॉलेज के निर्माणाधीन भवन और पुराने कॉलेज के बीच बचे क्षेत्र को पूरी तरह विकसित करने तथा शिवरात्रि के दौरान देवी-देवताओं के लिए बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा तैयार किए गए प्रारूप को भी अंतिम रूप दे दिया गया है। इसके अलावा बाईपास के पास निर्माणाधीन रेहड़ी-फहड़ी मार्केट में एक आधुनिक शौचालय का निर्माण भी किया जाएगा, जिस पर लगभग 90 लाख रुपये खर्च होंगे। इसका प्रारूप नगर निगम मंडी को भेज दिया गया है। इस मौके पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता डीके वर्मा, तहसीलदार सदर प्रिंस धीमान, मीडिया प्रभारी हिमांशु शर्मा व अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।