{"_id":"65cf628a2a95b32df807ad6d","slug":"video-people-got-angry-in-nagwain-due-to-lack-of-doctor-demonstrated-under-the-banner-of-youth-union-takoli","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : डाॅक्टर नहीं होने पर नगवाईं में भड़के लोग, युवा संघ टकोली के बैनर तले किया प्रदर्शन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : डाॅक्टर नहीं होने पर नगवाईं में भड़के लोग, युवा संघ टकोली के बैनर तले किया प्रदर्शन
भले ही प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार को लेकर दावे किए जा रहे हैं, लेकिन धरातल पर यह खोखले साबित हो रहे हैं। शुक्रवार को सिविल अस्पताल नगवाईं में तीमारदार उस समय भड़क गए जब मौके पर उन्हें उपचार नहीं मिला। नगवाईं अस्पताल में दो हफ्तों से कोई भी डॉक्टर नहीं होने पर शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने युवा संघ टकोली के बैनर तले प्रदर्शन किया। युवा संघ टकोली के प्रधान प्रेम सिंह ने बताया कि यहां कई दिनों से चिकित्सक नहीं होने से मरीजों को निजी क्लीनिकों में या कुल्लू और मंडी जाना पड़ रहा है। अस्पताल पहुंची सोमा देवी (ज्वालापुर), नर्बदा देवी (लारजी, कुल्लू), राधा देवी (औट ) ने बताया कि वे इलाज के लिए यहां पहुंचे थे लेकिन डॉक्टर न होने के कारण उन्हें बिना इलाज के वापस लौटना पड़ा। वहीं, भाजपा नेत्री भानू कपूर ने कहा कि प्रदेश सरकार व स्वास्थ्य विभाग का इस पर कोई ध्यान नहीं है। जानकारी के अनुसार अस्पताल में स्वीकृत छह पदों में केवल दो ही चिकित्सक है, बाकी चार पद खाली है। अस्पताल में तैनात एक चिकित्सक छुट्टी पर गए हैं और दूसरे चिकित्सक ओवर वर्क प्रेशर के चलते बीमार हो गए हैं। अस्पताल में रोजाना 200 के करीब ओपीडी होती है। इस दौरान लोगों ने सरकार से चिकित्सकों के खाली पद जल्द भरने की मांग की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।