Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una youth group of Bangana Solhasinghi Dhar Hatwana distributed relief material to the victims of the disaster in Mandi
{"_id":"687a43a93dd3d5d81c02b5e3","slug":"video-una-youth-group-of-bangana-solhasinghi-dhar-hatwana-distributed-relief-material-to-the-victims-of-the-disaster-in-mandi-2025-07-18","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: बंगाणा की सोलहसिंगी धार के नवयुवक मंडल हटवाना ने मंडी में आई आपदा की घड़ी में पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: बंगाणा की सोलहसिंगी धार के नवयुवक मंडल हटवाना ने मंडी में आई आपदा की घड़ी में पीड़ितों को बांटी राहत सामग्री
उपमंडल बंगाणा की सोलह सिंगी धार पंचायत के नव युवक मंडल हटवाना ने आपदा प्रभावित जिला मंडी में पीड़ित परिवारों की सहायता हेतु एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राहत सामग्री से भरी गाड़ी रवाना की। यह सेवा कार्य कुटलैहड़ भाजपा मंडल के उपाध्यक्ष एवं वीडीसी सदस्य राज कुमार मनकोटिया के नेतृत्व में संपन्न हुआ। राज कुमार मनकोटिया ने बताया कि जैसे ही उन्हें जिला मंडी में भारी बारिश और भूस्खलन से हुए नुकसान की जानकारी मिली, उन्होंने स्थानीय नव युवक मंडल के युवाओं को एकजुट कर इस कार्य के लिए प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि यह केवल राहत कार्य नहीं बल्कि पीड़ितों के प्रति हमारी संवेदना और कर्तव्य भावना की अभिव्यक्ति है। इस राहत अभियान में हटवाना क्षेत्र के युवाओं के साथ-साथ समाजसेवी किशोरी लाल हटली और क्षेत्र के प्रसिद्ध स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल राणा ने भी बढ़-चढ़कर योगदान दिया। सभी के संयुक्त प्रयासों से राशन सामग्री, कपड़े, जूते, दैनिक उपयोग की वस्तुएं, और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्री एकत्र की गई। राहत सामग्री से भरी गाड़ी मंडी पहुंचने पर स्वयं राज कुमार मनकोटिया ने वहां जाकर राहत वितरण का कार्य किया। उन्होंने बताया कि राहत किट में आटा, चावल, दालें, तेल, नमक, मसाले, बिस्कुट, नमकीन, साबुन, टूथपेस्ट, ब्रश, तौलिए, कपड़े, बच्चों के लिए दूध पाउडर और अन्य जरूरी चीजें शामिल की गईं। इसके अतिरिक्त, कुछ अत्यधिक प्रभावित परिवारों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई, ताकि वे तत्काल जरूरतों को पूरा कर सकें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।