{"_id":"69107c7a3d67aed0ae0333f6","slug":"video-international-lavi-fair-will-start-from-tuesday-governor-shiv-pratap-shukla-will-inaugurate-it-2025-11-09","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rampur Bushahr: मंगलवार से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय लवी मेला, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rampur Bushahr: मंगलवार से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय लवी मेला, राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे शुभारंभ
व्यापारिक दृष्टि से अपना अलग महत्व रखने वाला रामपुर का अंतरराष्ट्रीय लवी मेला मंगलवार से शुरू होगा। मेले की तैयारियां भी अंतिम चरण में चल रही हैं। 11 नवंबर से शुरू होने वाला मेला पाटबंगला मैदान में सजेगा। चार सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन पदम छात्र स्कूल परिसर में किया जाएगा। अंतरराष्ट्रीय लवी मेले का शुभारंभ 11 नवंबर को राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। राज्यपाल सुबह 11 बजे पाटबंगला पहुंचकर मेले का विधिवत आगाज करेंगे। 14 नवंबर को मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मेले का समापन करेंगे। आपदा के चलते इस बार मेले में हिमाचल कलाकार ही प्रस्तुतियां देंगे। 11 नवंबर को पदम छात्र स्कूल में होने वाली सांस्कृतिक संध्या में राज्यपाल बतौर मुख्यातिथि शामिल होंगे। पहली सांस्कृतिक संध्या में पहाड़ी लोक गायक हेमंत शर्मा, इंडियन आइडल फेम गीता भारद्वाज, लोक गायक हनी नेगी और हिमाचली लोक गायक विक्की चौहान अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे। 12 नवंबर को को दूसरी सांस्कृतिक कार्यक्रमों की अध्यक्षता सातवें वित्त आयोग अध्यक्ष एवं विधायक नंद करेंगे। लोक गायक बीरबल किन्नौरा, लोक गायिका रमना भारती और इंडियन आइडल फेम अनुज शर्मा अपनी प्रस्तुतियां देंगे। 13 नवंबर वीरवार को लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह सांस्कृतिक संध्या की अध्यक्षता करेंगे। लोक गायिका रोहिनी डोगरा, लोक गायक किशन वर्मा, तांत्रा बॉयज और इंडियन आइडल फेम कुमार साहिल दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। 14 नवंबर को अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बतौर मुख्यातिथि मौजूद रहेंगे। इस दिन हिमाचली जोड़ी अर्जुन गोपाल और रंजना रघुवंशी, वॉयस ऑफ कार्निवल शिमला अंजली नानक, लोक कलाकार डॉ. मदन झाल्टा और इंडियन आइडल फेम नेहा दिक्षित अपने तरानों से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। सांस्कृतिक संध्याओं के लिए पदम छात्र स्कूल को विशेष रूप से सजाया जा रहा है। व्यापार गतिविधियों के सदियों का इतिहास समेटे हुए अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की तैयारियां इन दिनों अंतिम चरण में चल रही हैं। मेला मैदान, सांस्कृतिक संध्या स्थल और शहर को सजाने का कार्य जोरों से चल रहा है। लवी मेला मैदान और नेशनल हाईवे पांच पर सजने वाली दुकानों के लिए प्लॉट आवंटन प्रक्रिया चल रही है। अब तक करीब 70 फीसदी प्लाटों का आवंटन कर दिया गया है। सोमवार तक प्लॉट आवंटन प्रक्रिया चलेगी। मेला मैदान में प्रदर्शनी स्थल पर लगने वाली दुकानों के लिए 15 नवंबर को प्लॉट आवंटित किए जाएंगे। अंतरराष्ट्रीय लवी मेला समिति सचिव एवं एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि लवी मेले की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। मेला मैदान और एनएच पांच पर 70 प्रतिशत प्लॉट आवंटन कर दिया गया है। मेले की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कलाकारों का चयन कर लिया गया है। मेले में सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन की पुख्ता व्यवस्था कर ली गई है। अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुतियां देने के लिए प्रदेश भर के 400 से अधिक कलाकारों ने ऑनलाइन ऑडिशन प्रक्रिया में भाग लिया। इस साल पहली बार स्पॉट ऑडिशन न होकर कलाकारों के लिए ऑनलाइन ऑडिशन प्रक्रिया आयोजित की गई। जिला भाषा अधिकारी और जिला लोक संपर्क अधिकारी शिमला की वेबसाइट पर 400 कलाकारों ने अपनी ऑडिशन क्लिप भेजी। अब मेला समिति द्वारा कलाकारों की छंटनी कर अंतिम सूची तैयार की जा रही है। जिला भाषा अधिकारी शिमला अनिल हारटा ने बताया कि लवी की सांस्कृतिक संध्याओं के लिए कुल 400 कलाकारों ने आवेदन किए हैं। कलाकारों की अंतिम सूची तैयार की जा रही है। लवी मेले को लेकर नगर परिषद क्षेत्र रामपुर में विशेष ट्रैफिक प्लान लागू किया गया है। शिमला से किन्नौर की ओर जाने भारी वाहनों की आवाजाही वजीर बावड़ी वाया झाकड़ी होकर करवाई जा रही है। लवी मेले के समापन यानी 30 नवंबर तक यह ट्रैफिक प्लान लागू रहेगा। शहर के साथ लगती जगातखाना और ब्रौ पंचायत को जोडऩे वाली सडक़ पर वाहनों की एकतरफा आवाजाही रहेगी। यातायात व्यवस्था बनाए रखने को जगह-जगह पुलिस के जवान तैनात रहेंगे। मेला स्थल, शहर में ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जाएगी।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।