सवाई माधोपुर जिले के खण्डार थाना क्षेत्र में सवाई माधोपुर- श्योपुर नेशनल हाइवे पर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। मृतक युवक मध्यप्रदेश के समरसा गांव निवासी 21 वर्षीय लवकुश और 20 वर्षीय महेश मीणा हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाइक से समरसा से बहरावंडा खुर्द की ओर ढाबे पर खाना खाने आ रहे थे। इसी दौरान पाली गांव के पास पेट्रोल पंप के निकट उनकी बाइक एक कंबाइन मशीन की चपेट में आ गई। हादसे में एक युवक के ऊपर से मशीन का पहिया निकल गया, जबकि दूसरा युवक करीब 25 फीट तक घिसटता चला गया। दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- राजस्थान में सर्दी ने दिखाई तीखी दस्तक, 12 जिलों में पारा 10 डिग्री से नीचे
सूचना पर मौके पर पहुंची खंडार थाना पुलिस ने शव कब्जे में लेकर सीएचसी बहरावंडा खुर्द पहुंचाए और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिये। वहीं घटनास्थल से कंबाइन मशीन को जब्त करके बहरावंडा खुर्द पुलिस चौकी परिसर में खड़ा करवा दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।