{"_id":"690f868da0a870d06b0093d5","slug":"video-annual-function-of-vanbandhu-parishad-organized-in-agra-2025-11-08","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO: वनबंधु परिषद का वार्षिकोत्सव...प्रभु श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का हुआ मंचन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO: वनबंधु परिषद का वार्षिकोत्सव...प्रभु श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का हुआ मंचन
वनबंधु परिषद आगरा चैप्टर के 35वें वार्षिकोत्सव पर सूरसदन प्रेक्षागृह में दो दिवसीय अंतर महाविद्यालयी नाट्य मंचन प्रतियोगिता शुरू की गई। पहले दिन शहर के आठ महाविद्यालयों की टीमों ने मंचन किया। नाटक धर्म का खेल और नृत्य नाटिका रामायण के मंचन ने दर्शकों को प्रभावित किया। कलाकारों के भावपूर्ण अभिनय से प्रेक्षागृह दर्शकों की तालियों से गूंज उठा। शुभारंभ अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सिंघल ने दीप जलाकर किया। सबसे पहले संत रामकृष्ण कन्या महाविद्यालय के कलाकारों ने जातीय भेदभाव एवं छुआछूत पर आधारित नाटक का मंचन किया। आगरा कॉलेज के कलाकारों ने वनवासी एवं आदिवासी क्षेत्रों में अवैध धर्मांतरण पर नाटक धर्म का खेल के जरिए धर्मांतरण को देश की एकता के लिए खतरनाक बताया। ईशान कॉलेज ने महाभारत के नायक प्रभु श्रीकृष्ण की विभिन्न लीलाओं का मंचन किया। सेंट जोंस कॉलेज, बीडी जैन कन्या महाविद्यालय एवं बीवीआरआई बिचपुरी की टीम ने रामायण के दृश्यों का दमदार मंचन किया। केंद्रीय हिंदी संस्थान के कलाकारों ने धार्मिक असहिष्णुता पर करारी चोट की। आरबीएस कॉलेज ने सपनो का सौदा नाटक के माध्यम से देश में प्रतियोगी परीक्षाओं में हो रहे भ्रष्टाचार पर प्रहार किया। निर्णायक मंडल में पंकज सक्सेना, नीता तिवारी एवं मनु शर्मा रहीं। सचिव जगदीश प्रसाद बंसल ने बताया कि तीन नाटकों को फाइनल के लिए चुना गया है। रविवार को नाट्य प्रस्तुति के विजेता को 1 लाख रुपये, द्वितीय स्थान वाली टीम को 50 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर रहने वाली टीम को 30 हजार रुपये की नकद धनराशि और ट्रॉफी प्रदान की जाएगी। सभी प्रतिभागी टीमों को 10 हजार रुपये का सांत्वना पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। इस दौरान राम रतन मित्तल, रवि अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक कुमार अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, डॉ जीएस जैन, प्रो. अमित अग्रवाल, लता जैन, सुमन जैन, शालिनी गर्ग, अनु अग्रवाल आदि मौजूद रहे। संचालन संयोजक गोविंद प्रसाद अग्रवाल ने किया। उपाध्यक्ष राजेश वर्मा ने आभार व्यक्त किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।