{"_id":"6538f7f11a6da737ae01b4f3","slug":"video-400-youth-will-showcase-their-talent-in-himachal-folk-festival-in-nahan","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : नाहन में हिमाचल लोक उत्सव में प्रतिभा दिखाएंगे 400 युवा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : नाहन में हिमाचल लोक उत्सव में प्रतिभा दिखाएंगे 400 युवा
ऐतिहासिक शहर नाहन के चौगान मैदान में आयोजित होने वाले हिमाचल लोक उत्सव में 400 युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक आयोजित होने वाले इस उत्सव में प्रदेश व जिला सिरमौर के नामी कलाकार दर्शकों का मनोरंजन करेंगे। बुधवार को नाहन में पत्रकारों से बातचीत में डायनामिक युवा मंडल के अध्यक्ष ओपी ठाकुर ने बताया कि 4 से 7 नवंबर तक चार सांस्कृतिक संध्याएं आयोजित होंगी। इस दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी। इसके लिए लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नाहन में 28 और 29 अक्तूबर को ऑडिशन होंगे। जो युवा ऑडिशन में चयनित होंगे, उन्हें हिमाचल लोक उत्सव में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। ओपी ठाकुर ने बताया कि हिमाचल लोक उत्सव की पहली सांस्कृतिक संध्या में 4 नवंबर को हिमाचल के प्रसिद्ध गायक स्टार कलाकार हनी नेगी होंगे। 5 को दूसरी सांस्कृतिक संध्या में शो इंडियाज गॉट टेलेंट में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाने वाले बॉलीवुड सिंगर राजीव थापा स्टार कलाकार होंगे। 6 नवंबर को तीसरी सांस्कृतिक संध्या सिरमौरी कलाकारों के नाम रहेगी। इसमें स्टार कलाकार अजय चौहान (नाटी स्टार) होंगे। विभिन्न लोक सांस्कृतिक दलों के कलाकार भी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। 7 नवंबर को अंतिम सांस्कृतिक संध्या हिमाचल के स्टार सिंगर कुलदीप शर्मा के नाम रहेगी। ओपी ठाकुर ने कहा कि डायनामिक युवा मंडल का प्रमुख लक्ष्य युवाओं को उचित मंच प्रदान करना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।