{"_id":"696b521422249115080582a6","slug":"video-playing-with-the-lives-of-children-driver-parked-the-bus-on-the-roadside-and-fled-2026-01-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"सिरमौर: बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, सड़क किनारे बस खड़ी कर फरार हुआ चालक","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सिरमौर: बच्चों की जिंदगी से खिलवाड़, सड़क किनारे बस खड़ी कर फरार हुआ चालक
नाहन शहर में शुक्रवार को एक निजी स्कूल बस चालक बस को सड़क किनारे खड़ी कर मौके से फरार हो गया। इसके बाद बस में सवार बच्चे रोने लगे। बच्चों को पुलिस ने शांत किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नाहन में यातायात पुलिस प्रभारी विजय कुमार को किसी ने सूचना दी कि बाल्मीकि बस्ती की तरफ से हॉली हॉर्ट स्कूल की बस का चालक बस को सही नहीं चला रहा है। सूचना मिलते ही बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस तुरंत हरकत में आई और यशवंत चौक के समीप बस को रूकने का इशारा किया। इस दौरान चालक ने बस को मौके पर न रोककर आगे भगा लिया। इसके बाद यातायात पुलिस टीम ने बस का पीछा किया। चालक ने पुलिस को पीछा करते देख दिल्ली गेट से आगे सड़क के किनारे लगा दिया और खुद मौके से फरार हो गया। मौके पर यातायात पुलिस प्रभारी विजय कुमार पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पाया कि बस में कुछ बच्चे रो रहे थे। उन्होंने पहले बच्चों को शांत करवाया। इस दौरान आसपास चालक की तलाश की गई लेकिन वह कहीं नहीं मिला। पुलिस ने पाया कि 20 से अधिक छोटे बच्चों से भरी बस नाहन से कटोला की तरफ जा रही थी। ऐसे में लापरवाही से कोई बड़ा हादसा हो सकता था। मौके पर पुलिस ने रैश ड्राइविंग व अन्य नियमों की अवहेलना पर बस का 3,500 रुपये का चालान किया। मौके पर यातायात पुलिस प्रभारी ने स्कूल प्रधानाचार्य को भी फोन पर हिदायत दी कि इस प्रकार के चालक को बस चलाने की अनुमति न दें। बच्चों की सुरक्षा का ध्यान रखें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।