{"_id":"6673e7c8f09483bf63089ad3","slug":"video-residents-of-three-villages-in-chandni-panchayat-were-scared-as-soon-as-the-pre-monsoon-showers","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : प्री मानसून की बौछारे होते ही सहमे चांदनी पंचायत में तीन गांवों के वाशिंदे, जानें पूरा मामला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : प्री मानसून की बौछारे होते ही सहमे चांदनी पंचायत में तीन गांवों के वाशिंदे, जानें पूरा मामला
सिरमौर जिले में प्री मानसून की बौछारे पड़ते ही जहां मौसम सुहाना हुआ, वहीं इस बारिश से विकास खंड त्रिलोरधार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चांदनी के तीन गांवों के लोगों के चेहरे की रंगत उड़ गई है। साल 2023 में हुई भयंकर बारिश ने चांदनी पंचायत के अंबौन, जांदनिया और खादर गांव में भारी तबाही मचाई। यहां खड्डों का पानी लोगों के घरों और जमीन में घुस आया। इससे ग्रामीणों को भारी नुकसान झेलना पड़ा। लोगों को उम्मीद थी कि सरकार अगले मानसून से पहले स्थायी समाधान खोजकर उन्हें बारिश से होने वाले नुकसान से बचाएगी लेकिन यह आस भी अधूरी ही रही। अब देर शाम प्री मानसून की बारिश ने इन गांवों के लोगों के चेहरे की रंगत उड़ा दी है। चांदनी पंचायत के ग्रामीणों का एक प्रतिनिधिमंडल अपनी समस्या के समाधान को लेकर गुरुवार को पंचायत प्रधान संतोष देवी की अगुवाई में नाहन पहुंचा।
प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त सुमित खिमटा को ज्ञापन देकर क्षेत्र में खड्डों से होने वाली तबाही को रोकने के लिए स्थाई समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने कहा कि यदि अभी स्थायी समाधान नहीं कर सकते तो कम से कम कच्चा चैनल ही बना दो। प्रतिनिधिमंडल में शामिल प्रधान संतोष देवी, अरविंद चौहान, रमेश, कल्याण सिंह, धनवीर सिंह, सुरेंद्र, जगत सिंह, जगदीश, रामचा, मित्रा देवी आदि ने डीसी को दिए ज्ञापन में कहा कि इस पंचायत के अंतर्गत आने वाले अंबौन व जांदनिया गांव की आबादी 315 है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले साल हुई बारिश के कारण यहां भारी तबाही हुई थी। यहां घुनाना खड्ड और अंबौन खड्ड का पानी व मलबा लोगों के घरों और जमीन में घुस आया था। इससे ग्रामीणों की फसलें तबाह हो गईं और घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।