{"_id":"693acfc96ef4db0c2905ca17","slug":"video-sirmour-buses-did-not-run-on-rural-routes-in-the-renuka-area-causing-inconvenience-to-passengers-2025-12-11","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: रेणुका क्षेत्र के ग्रामीण रूटों पर नहीं चली बसें, यात्री होते रहे परेशान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: रेणुका क्षेत्र के ग्रामीण रूटों पर नहीं चली बसें, यात्री होते रहे परेशान
सिरमौर जिले के अधिकतर ग्रामीण रुटों पर वीरवार को बसें ना चलने से यात्रियों को भटकते देखा गया। कांग्रेस सरकार का तीन वर्ष का कार्यकाल पूरा होने के उपलक्ष्य पर मंडी में आयोजित हुई जन संपर्क सम्मेलन में जिले भर से कार्यकर्ताओं को लाने व लेजाने के लिए निगम की से 26 बसों को मंडी भेजा गया था। वहीं कुछ एक निजी बसें भी इस सम्मेलन में लोगों को लाने वा लेजाने के लिए बुक की गई थी। जिसके चलते वीरवार को जहां पर शब्दों पर सन्नाटा पसरा रहा वहीं यात्रियों को भी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ी। रेणुका क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण रुट प्रभावित रहे जहां निगम की बसों को अपने रूटों पर नहीं भेजा गया। इनमें मुख्य तौर पर महिपुर, दीदबगड, लोदिया घाटी, थनगा ,द्राबिल व छौऊ बोगर आदि आधा दर्जन से अधिक रुट प्रभावित रहे। जहाँ निगम की बसों को भेजा ही नहीं गया और यात्रियों खास कर स्कूल, कालेज के बच्चों व कर्मचारियों को भारी परेशानी झेलनी पडी। दिलचस्प बात यह रही की निगम ने सम्मेलन में भेजी बसों को लेकर ग्रामीण रूटों पर ही कट लगा दिया यात्री सड़कोवा बस पड़ाव पर खड़े बेसन के प्रतीक्षा करते दिखाई दिए। अड्डा प्रभारी ददाहू बलि राम ने बताया कि क्षेत्र के केवल छह-सात रुट ही प्रभावित हुए हैं। लोकल रुटों पर ही निगम की बसों को नहीं भेजा गया है। शेष रूट नियमित रूप से चलाए गए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।