हाथों में साइकिल, झोले में सामान और मुख पर जय श्री राम व जय महाकाल के जयघोष के साथ गुजरात से अयोध्या के लिए निकले तीन श्रद्धालु करीब 500 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर रविवार को धार्मिक नगरी उज्जैन पहुंचे। यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। फिर अपनी आगे की यात्रा के लिए रवाना हो गए।
समाजसेवी गिरीश शर्मा ने बताया कि गुजरात के आनंद जिले से अयोध्या के लिए साइकिल यात्रा पर निकले मुकेश कुमार बी. पटेल (65), मल्हार भाई एम. पटेल (67) और मगन भाई एम. तलपदा (59) आज उज्जैन पहुँचे। तीनों श्रद्धालुओं ने बताया कि यह यात्रा सनातन धर्म की एकता और आपसी सद्भावना का संदेश देने के उद्देश्य से निकाली गई है।
मुकेश कुमार बी. पटेल ने कहा कि उन्होंने यह 1600 किलोमीटर लंबी यात्रा 6 दिसंबर 2025, बाबरी विध्वंस की तिथि पर, गुजरात के पेटलाद से शुरू की थी। छह दिनों के सफर के बाद वे उज्जैन पहुंचे हैं। यहां महाकाल दर्शन के बाद यात्रा अब बागेश्वर धाम के लिए रवाना होगी। अंत में अयोध्या में भगवान श्री राम के दर्शन के साथ समाप्त होगी। मंदिर परिसर में दर्शन के दौरान शहरवासियों ने इन श्रद्धालुओं का स्वागत किया और सनातन एकता के संदेश के लिए उनकी सराहना की।
मुकेश पटेल ने बताया कि इससे पहले वे 1800 किलोमीटर की मां वैष्णों देवी की यात्रा और द्वारिका व सोमनाथ के दर्शन भी साइकिल से कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि वे बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री से प्रेरित होकर यह यात्रा कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- MP: चार शहीद पुलिसकर्मियों को IG व DIG ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिव देह देख बिलख उठे परिजन; चंबल में शोक की लहर
यात्रा के सदस्य मल्हार भाई पटेल ने बताया कि कुल 1600 किलोमीटर की यह यात्रा 20 दिनों में पूरी होगी। वे रोजाना 80–90 किलोमीटर साइकिल चलाते हैं। यात्रा में किसी प्रकार की परेशानी न हो, इसलिए गुजरात के सांसद नितेश पटेल और विधायक कमलेश पटेल ने उन्हें अनुशंसा पत्र भी दिया है, जिससे मंदिरों में दर्शन में सुविधा मिलती है।