टीकमगढ़ के शासकीय पीजी कॉलेज में प्राचार्य डॉ. केसी जैन के साथ हुई मारपीट के मामले में कोतवाली पुलिस ने मुख्य आरोपी छात्र प्रबल शुक्ला समेत अन्य युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। यह कार्रवाई कलेक्टर विवेक श्रोतिय के निर्देश पर की गई। बुधवार को प्राचार्य डॉ. जैन, प्रोफेसरों और स्टाफ के साथ कोतवाली थाने पहुंचे और लिखित शिकायत देकर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना मंगलवार की है। प्राचार्य डॉ. जैन के अनुसार, एमएससी प्रथम सेमेस्टर का छात्र प्रबल शुक्ला कॉलेज की नई बिल्डिंग टैगोर भवन के अंदर बाइक ले जाने की जिद कर रहा था। प्राचार्य ने उसे पार्किंग एरिया में बाइक खड़ी करने की सलाह दी, जिस पर छात्र भड़क गया। इसके बाद दोपहर करीब 2:30 बजे आरोपी छात्र ताल कोठी भवन स्थित कॉलेज के दफ्तर में पहुंचा और वहां प्राचार्य व स्टाफ के साथ गाली-गलौज की।
स्थिति तब और गंभीर हो गई जब शाम करीब 5:30 बजे, कॉलेज से घर लौटते समय, प्रबल शुक्ला अपने 15-20 साथियों के साथ प्राचार्य का रास्ता रोककर खड़ा हो गया। इस दौरान प्राचार्य डॉ. जैन के साथ मारपीट और दुर्व्यवहार किया गया। घटना से आहत प्राचार्य और अन्य प्रोफेसर रात 8 बजे कोतवाली और एसपी कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विस्तृत शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्ट्रेट जाकर कलेक्टर से मिलकर मामले की जानकारी दी।
ये भी पढ़ें- MP: चार शहीद पुलिसकर्मियों को IG व DIG ने दी श्रद्धांजलि, पार्थिव देह देख बिलख उठे परिजन; चंबल में शोक की लहर
कलेक्टर विवेक श्रोतिय ने तुरंत दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। एसडीओपी राहुल कटरे ने बताया कि प्रबल शुक्ला और उसके साथियों पर रास्ता रोकने, गाली-गलौज और मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच जारी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी