रतलाम के हाट रोड से वेद व्यास कॉलोनी मार्ग के टर्न पर स्थित कबाड़ा गोदाम में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। गोदाम से उठती ऊँची लपटें और घना धुआँ देखकर आसपास के रहवासी दहशत में घरों से बाहर निकल आए। प्लास्टिक, पन्नी, कार्टन और वायर जैसे ज्वलनशील सामान होने से आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप ले लिया।
सूचना पर पुलिस और नगर निगम की दमकल मौके पर पहुँची, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण आग नियंत्रण में नहीं आई। बाद में नामली नगर परिषद और इफ्का फैक्ट्री से भी दमकलें बुलाई गईं। लगातार पानी खत्म होने और भरकर लौटने में समय लगने से आग और फैलती रही। दमकलकर्मियों और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयासों से सुबह करीब 4:30 बजे आग पर काबू पाया जा सका, हालांकि कुछ स्थानों पर धधकन बनी रही।
आग से गोदाम का भारी नुकसान हुआ है। पास की दुकानों की छतों पर रखे पुराने कूलर और फ्रिज भी जल गए। सुरक्षा के लिए क्षेत्र की बिजली सप्लाई बंद की गई और आसपास के घरों से गैस सिलेंडर हटवाए गए। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आग के कारणों की जांच की जाएगी और रहवासी क्षेत्रों में मौजूद गोदामों पर कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें- MP Weather Today: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई ठिठुरन,मध्यप्रदेश रिकॉर्ड तोड़ ठंड की चपेट में, पारा 3 डिग्री तक गिरा
चार वर्ष पूर्व 2021 में भी प्रशासन ने ऐसे गोदामों को शहर से बाहर शिफ्ट करने के आदेश दिए थे, मगर अधिकांश गोदाम अब भी रहवासी इलाकों में ही संचालित हो रहे हैं। इससे पहले भी 2024 और 2025 में अलग-अलग क्षेत्रों में कबाड़ और केमिकल गोदामों में आग की घटनाएँ हो चुकी हैं।