{"_id":"6924222a00f0e611a909ebcc","slug":"video-workshop-of-personnel-under-security-education-section-held-in-sanwala-school-2025-11-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"Sirmour: सैनवाला स्कूल में हुई सुरक्षा शिक्षा खंड के अंतर्गत आने वाले कर्मियों की कार्यशाला","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Sirmour: सैनवाला स्कूल में हुई सुरक्षा शिक्षा खंड के अंतर्गत आने वाले कर्मियों की कार्यशाला
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सैनवाला में मिड-डे-मील कर्मियों के लिए रविवार को ऑनलाइन वचुर्अल कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में सुरला शिक्षा खंड के अंतर्गत आने वाली सभी पाठशालाओं की महिला मिड-डे-मील कर्मी मौजूद रहीं। इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य स्कूलों में बच्चों को पौष्टिक और हाइजीन युक्त भोजन उपलब्ध करवाना रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य अयूब खान ने बताया कि कार्यशाला में बड़ी संख्या में स्कूलों में कार्यरत महिला मिड-डे-मील कर्मी मौजूद रहीं। कार्यशाला का नेतृत्व मिड-डे-मील प्रभारी कमलेश चंद ने किया। बता दें कि प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निर्देशों पर रविवार को चयनित स्कूलों में मिड-डे-मील कर्मियों की ऑनलाइन वर्चुअल कार्यशालाओं का आयोजन हुआ। सुरक्षा शिक्षा खंड के अधीन आने वाली पाठशालाओं के मिड-डे-मील कर्मियों के लिए सैनवाला स्कूल का स्थल निर्धारित किया गया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।