{"_id":"674eddf9f0e07f39bc0d56e3","slug":"video-additional-dc-took-stock-of-the-progress-of-development-schemes-in-the-pre-disha-meeting","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : अतिरिक्त उपायुक्त ने प्री-दिशा बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : अतिरिक्त उपायुक्त ने प्री-दिशा बैठक में विकास योजनाओं की प्रगति का लिया जायजा
अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्र पाल गुर्जर ने ऊना में आगामी दिशा बैठक की तैयारियों की को लेकर मंगलवार को प्री-दिशा बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों और केंद्र प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक के दौरान अतिरिक्त उपायुक्त ने सभी विभागीय अधिकारियों को 7 दिसंबर को आयोजित होने वाली जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ बैठक के लिए पूरी तैयारी के साथ आने के निर्देश दिए। यह बैठक सांसद अनुराग ठाकुर की अध्यक्षता में सुबह 9.15 बजे जिला परिषद हॉल में होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी अद्यतन डेटा, सटीक आंकड़े, और पिछली बैठक में दिए गए निर्देशों पर की गई कार्रवाई की विस्तृत रिपोर्ट तैयार रखें। साथ ही, सभी विभागों को यह डेटा उनके कार्यालय में भी सौंपने के लिए कहा गया, ताकि प्रस्तुति के लिए एक विस्तृत पीपीटी तैयार की जा सके।
बैठक में केंद्र प्रायोजित योजनाओं, ग्रामीण विकास परियोजनाओं और सांसद निधि के तहत चल रहे कार्यों की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया। इसमें पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और रेलवे से जुड़े कार्यों की स्थिति पर चर्चा की गई। इसके अलावा स्वच्छ भारत मिशन, समग्र शिक्षा अभियान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री सिंचाई योजना, बल्क ड्रग पार्क, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, कौशल विकास कार्यक्रम, राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाएं, उज्ज्वला योजना और खाद्य सुरक्षा अधिनियम जैसी योजनाओं की प्रगति का भी जायजा लिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे इन योजनाओं की प्रगति के साथ-साथ उनके क्रियान्वयन में आ रही चुनौतियों और उनके प्रभाव का विस्तृत लेखा-जोखा तैयार रखें। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि सभी योजनाओं के आंकड़े सटीक और अद्यतन हों, ताकि बैठक में योजनाओं के प्रदर्शन पर स्पष्ट चर्चा हो सके। बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया और अपने-अपने विभागों की प्रगति और क्रियान्वयन की चुनौतियों को साझा किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।