Hindi News
›
Video
›
Madhya Pradesh
›
VIDEO : Firing on the groom taking the wedding procession in Gwalior Crime News
{"_id":"674e7901a65c9b4b970aa295","slug":"video-firing-on-the-groom-taking-the-wedding-procession-in-gwalior-crime-news","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ग्वालियर में बग्गी पर बैठकर बारात ले जा रहे दूल्हे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, भागकर बचाई अपनी जान; मची अफरा-तफरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ग्वालियर में बग्गी पर बैठकर बारात ले जा रहे दूल्हे पर ताबड़तोड़ फायरिंग, भागकर बचाई अपनी जान; मची अफरा-तफरी
उदित दीक्षित
Updated Tue, 03 Dec 2024 08:50 AM IST
ग्वालियर में बारात ले जा रहे एक दूल्हे पर फायरिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बग्गी पर बैठकर बारात ले जाते समय दो बदमाशों ने कट्टा निकालकर दूल्हे पर फायरिंग कर दी। दूल्हा समय रहते नीचे झुक गया, जिससे उसकी जान बच गई। इसके बाद दूल्हे ने बग्गी से कूदकर परिजनों की ओर दौड़ लगा दी। इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है। फायरिंग के बाद दोनों बदमाश अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से फरार हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दूल्हे के पिता की शिकायत पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
जनकगंज थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि लोहागढ़ ढोली बुआ का पुल निवासी सचिन पांडे की रात करीब 9 बजे बारात छत्री मंडी नाग देवता मंदिर के पास पहुंची थी। इस दौरान दो नकाबपोश बदमाश बुलेट पर सवार होकर नजदीक आए। और पीछे बैठे बदमाश ने कट्टा निकालकर दूल्हे सचिन पर गोली चला दी। सचिन ने नीचे झुककर अपनी जान बचाई, जिससे गोली उसके सिर के ऊपर से निकलकर बग्गी में जा लगी। इसके बाद उसने बग्गी से कूदकर परिजनों की ओर दौड़ लगा दी। फायरिंग करने के बाद बदमाश वहां से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि दुल्हन पक्ष डबरा का रहने वाला है। डबरा में दुल्हन के पिता और परिजनों का झगड़ा वहीं रहने वाले अंकित शर्मा के साथ हुआ था। हालांकि, झगड़े की वजह को लेकर दूल्हे के परिजनों ने स्पष्ट जानकारी नहीं दी है। दूल्हे के पिता सतीश पांडे ने संदेह जताया है कि फायरिंग करने वाले बदमाश अंकित शर्मा और उसका साथी हो सकते हैं। सतीश पांडे ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि बेटे की बारात जा रही थी, तभी दो युवक बिना नंबर की बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और गोली चला दी। उन्होंने कहा कि अगर, बेटे को गोली लग जाती तो हमारी खुशियां मातम में बदल जाती।
थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। साथ ही दूल्हे और परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए हैं। पुलिस ने संदेह के आधार पर अंकित शर्मा और उसके साथी की तलाश शुरू कर दी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।