Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
VIDEO : Deputy CM Mukesh Agnihotri said Himachal government is committed to strengthen health services in rural areas
{"_id":"67978b3f3d2ddd9a08054d41","slug":"video-deputy-cm-mukesh-agnihotri-said-himachal-government-is-committed-to-strengthen-health-services-in-rural-areas","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले- हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री बोले- हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की मजबूती के लिए प्रतिबद्ध
उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हिमाचल सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि गांवों में डॉक्टरों की पर्याप्त उपलब्धता हो, जिससे लोगों को घर के पास ही गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें। उपमुख्यमंत्री ने डॉक्टरों से भी आग्रह किया कि वे ग्रामीण इलाकों में सेवाएं देने के लिए अपना योगदान दें ताकि जनसामान्य को इन सुविधाओं का लाभ मिल सके। यह बात उन्होंने सोमवार को सिविल अस्पताल हरोली में करीब 50 लाख रुपये की लागत से स्थापित अत्याधुनिक एक्सरे और अल्ट्रासाउंड मशीनों के लोकार्पण के अवसर पर आयोजित जनसभा में कही। उन्होंने बताया कि हरोली अस्पताल को 50 से 100 बेड का अस्पताल किया गया है और यहां 13 डॉक्टरों की सेवाएं उपलब्ध करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके अलावा, अस्पताल के नए भवन के निर्माण पर लगभग 8.50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल को स्वर्गीय प्रोफेसर सिम्मी अग्निहोत्री के नाम पर एक अत्याधुनिक एंबुलेंस देने की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने पूर्णतः स्वसंचालित एनालाइजर और सैल काउंटर स्थापित करने की भी घोषणा की। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए उदारतापूर्वक फंडिंग कर रही है। ऊना जिले के मलाहत में पीजीआई सैटेलाइट सेंटर और विभिन्न मेडिकल कॉलेजों के विकास कार्यों के लिए पूरी मदद की जा रही है। अग्निहोत्री ने कहा कि हरोली विधानसभा क्षेत्र आज देश के सबसे तेजी से विकसित हो रहे क्षेत्रों में शामिल है। हरोली क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार पर चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यहां सिविल अस्पताल के अलावा बदसाली, दुलैहड़, बीटन और कंुगड़त में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खोले गए हैं। खड्ड, सलोह, बढ़ेड़ा, कुठाड़ और पंजावर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र स्थापित किए गए हैं। जल्द ही पंजावर के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपग्रेड किया जाएगा, और बालीवाल में एक नया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाएगा। उन्होंने कहा कि हरोली में स्थित प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री राजकीय डिग्री कॉलेज में आधुनिक समय की जरूरतों के अनुरूप पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आगामी शैक्षणिक सत्र से यह नए कोर्स उपलब्ध होंगे, ताकि क्षेत्र के बच्चे हर प्रकार की प्रतिस्पर्धा में सफलतापूर्वक भाग ले सकें और बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकें। हरोली क्षेत्र में चल रहे अन्य विकास कार्यों का जिक्र करते हुए उपमुख्यमंत्री ने बताया कि हरोली बस अड्डे का निर्माण कार्य 31 मार्च तक पूरा कर लिया जाएगा। क्षेत्र में करीब 7 करोड़ रुपये की लागत से जलशक्ति विभाग का विश्राम गृह बनाया जा रहा है। साथ ही, पंडोगा-त्यूड़ी पुल का निर्माण लगभग 52 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। हरोली के ऊना-हरोली पुल को ‘इंजीनियरिंग मार्वल’ बताते हुए उपमुख्यमंत्री ने इसे एक व्यावसायिक और पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पुल के दोनों ओर फूड मार्केट विकसित की जाएगी, जहां स्वयं सहायता समूह अपने उत्पाद बेच सकेंगे। उपमुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर भी जोर देते हुए कहा कि ऊना जिले में शांति बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। अवैध खनन और नशे के कारोबार पर ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति अपनाई गई है। उन्होंने प्रशासन को निर्देश दिए कि किसी भी दबाव के बिना अवैध गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एस.के. वर्मा, एमएस डॉ. संजय मनकोटिया और बीएमओ डॉ. पुष्पेंद्र राणा ने उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया और स्वास्थ्य क्षेत्र में की गई घोषणाओं के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिला कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणजीत राणा, अशोक ठाकुर, विनोद बिट्टू, एसडीएम विशाल ठाकुर सहित अन्य अधिकारी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।