Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Sarvahitkari Sabha Committee set an example of humanity by extending a helping hand for the treatment of a sick person
{"_id":"696e0b59b9373b7cd90aaecd","slug":"video-sarvahitkari-sabha-committee-set-an-example-of-humanity-by-extending-a-helping-hand-for-the-treatment-of-a-sick-person-2026-01-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"सर्वहितकारी सभा कमेटी ने पेश की मानवता की मिसाल, बीमार व्यक्ति के उपचार के लिए बढ़ाए मदद के हाथ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सर्वहितकारी सभा कमेटी ने पेश की मानवता की मिसाल, बीमार व्यक्ति के उपचार के लिए बढ़ाए मदद के हाथ
उपमंडल अंब की पंचायत पंजोआ लड़ोली की सर्वहितकारी सभा कमेटी ने सामाजिक सरोकारों की एक और सशक्त मिसाल पेश करते हुए गांव थड़ा में एक अत्यंत गरीब एवं जरूरतमंद परिवार की सहायता के लिए सराहनीय पहल की। जानकारी के अनुसार राम सहाय पुत्र आत्मा राम लंबे समय से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं और वर्तमान में उनका उपचार बिलासपुर स्थित एम्स में चल रहा है। परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद दयनीय होने के कारण इलाज का बढ़ता खर्च उनके लिए असहनीय होता जा रहा है। राम सहाय ही परिवार की आजीविका का एकमात्र सहारा थे, लेकिन बीमारी के चलते वे अब पूर्णतः बिस्तर पर हैं। ऐसी स्थिति में परिवार के सामने न केवल उपचार बल्कि दैनिक जीवन की बुनियादी आवश्यकताओं—राशन, दवाइयों और अन्य जरूरी खर्चों—का भी गंभीर संकट खड़ा हो गया है।
परिस्थितियों की गंभीरता को देखते हुए सर्वहितकारी सभा कमेटी ने युवा मोर्चा के सहयोग से त्वरित कदम उठाते हुए पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान की। कमेटी ने न केवल तत्काल राहत दी, बल्कि भविष्य में भी हरसंभव सहयोग का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर कमेटी के वाइस चेयरमैन एडवोकेट अनिल शर्मा ने आमजन से भावुक अपील करते हुए कहा कि मानवता के नाते प्रत्येक व्यक्ति को आगे आकर इस जरूरतमंद परिवार की सहायता करनी चाहिए, ताकि मरीज का इलाज बिना किसी बाधा के जारी रह सके और परिवार को इस कठिन समय में संबल मिल सके। सर्वहितकारी सभा कमेटी ने स्पष्ट किया कि समाज के कमजोर और असहाय वर्गों की सहायता करना ही संगठन का मूल उद्देश्य है तथा भविष्य में भी इस प्रकार के जनकल्याणकारी कार्य पूरी प्रतिबद्धता के साथ जारी रहेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।