{"_id":"6780f478f1feb4a41402c317","slug":"video-state-level-water-awareness-function-celebrated-with-great-pomp-in-una","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ऊना में धूमधाम से मनाया राज्य स्तरीय जल जागरूकता समारोह","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ऊना में धूमधाम से मनाया राज्य स्तरीय जल जागरूकता समारोह
ऊना के हरोली उपमंडल में कांगड़ खेल मैदान में राज्य स्तरीय जल जागरूकता समारोह धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे। जल संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जन जागरूकता बढ़ाने को समर्पित यह आयोजन सुबह 10 बजे आरंभ हुआ। राज्य स्तरीय जल जागरूकता समारोह के दौरान उपमुख्यमंत्री जल शक्ति विभाग के वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी किया। प्रदेश में बीते साल आई भयंकर प्राकृतिक आपदा के दौरान जल शक्ति विभाग के कार्यों पर आधारित एक विशेष डॉक्यूमेंट्री भी प्रस्तुत की गई। वहीं आपदा के दौरान अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए जीवन न्योछावर करने वाले दो अधिकारियों-कर्मचारियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उपमुख्यमंत्री ने प्रदेशभर में उत्कृष्ट कार्य करने वाले जल शक्ति विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों को जल शक्ति सम्मान प्रमाण पत्र भी प्रदान किए। समारोह में जल शक्ति विभाग की योजनाओं और विकास कार्यों के साथ अन्य विभागों की परियोजनाओं पर आधारित एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई। इसमें स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार उत्पादों के स्टॉल और ईट राइट मेले की तर्ज पर पौष्टिक व्यंजनों के स्टॉल भी शामिल की गई। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सभी स्टाल पर जाकर विभिन्न व्यंजनों के बारे महिलाओं से जानकारी ली।
समारोह में प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को प्रदर्शित करने वाले रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें ऊना और अन्य जिलों के नाट्य दलों ने अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। विशेषकर ऊना की युवतियों ने गिद्दा की प्रस्तुति से समां बांध दिया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।