{"_id":"679f02edff1e1034400adc42","slug":"video-tragic-accident-in-chintapurni-market-one-dead-four-injured","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : चिंतपूर्णी बाजार में दर्दनाक हादसा: स्कार्पियो ने कुचले पैदल जा रहे श्रद्धालु, एक की मौत, चार घायल","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : चिंतपूर्णी बाजार में दर्दनाक हादसा: स्कार्पियो ने कुचले पैदल जा रहे श्रद्धालु, एक की मौत, चार घायल
चिंतपूर्णी बाजार में शनिवार रात को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें एक श्रद्धालु महिला की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। यह हादसा इतना भयानक था कि मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं में अफरा तफरी मच गई। चालक ऊना जिला के नारी निवासी मौके से फरार पाया गया। हादसे के अनुसार, एक स्कार्पियो गाड़ी मंदिर की तरफ से नीचे बस स्टैंड की ओर जा रही थी। तभी सड़क किनारे ख़डी एक अन्य गाड़ी का बंपर तोड़ती हुई स्कार्पियो ने एक दुकान को टक्कर मारी और उसके बाद पैदल जा रहे श्रद्धालुओं को कुचल डाला। इस हादसे के दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई और श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने गाड़ी को उठाकर गाड़ी से नीचे दबे बच्चे और अन्य श्रद्धालुओं को निकाला। लेकिन एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। शनिवार का दिन होने के कारण रात के समय मंदिर रोड पर श्रद्धालुओं की आवाजाही भी ज्यादा थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. इस हादसे में श्रद्धालु महिला साधना की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। घायलों में ज्योति (30), रोहित (35), आरवि पंडरी (9), और जानवी (13) शामिल हैं। सभी श्रद्धालु पंजाब के तरनतारन के रहने वाले हैं और मंदिर दर्शन करके वापस होटल के कमरे में जा रहे थे।हादसे के दौरान मौके पर अफरा तफरी मच गई और श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने गाड़ी को उठाकर गाड़ी से नीचे दबे बच्चे और अन्य श्रद्धालुओं को निकाला। मृतक महिला की बेटी जानवी का रो-रो कर बुरा हाल था और वह बार-बार अपनी मां को ढूंढती नजर आई। यह हादसा इसलिए भी चिंताजनक है क्योंकि मंदिर रोड पर गाड़ियों की आवाजाही पर सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक प्रतिबंध है, लेकिन रात के समय बेरोक-टोक गाड़ियां मंदिर मार्ग पर दौड़ती रहती हैं। इससे हर समय इस मुख्य सड़क पर हादसे का डर बना रहता है। मौके पर चिंतपूर्णी पुलिस और मोईन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच चुकी थी।हादसे का कारण चालक की लापरवाही से गाड़ी चलाना बताया जा रहा है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।