Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una A joint meeting of both the Scheduled Caste units under the Chintpurni assembly constituency was held
{"_id":"696a10c4e3358baf05082c27","slug":"video-una-a-joint-meeting-of-both-the-scheduled-caste-units-under-the-chintpurni-assembly-constituency-was-held-2026-01-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनुसूचित जाति के दोनों मंडलों की एक संयुक्त बैठक आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनुसूचित जाति के दोनों मंडलों की एक संयुक्त बैठक आयोजित
चिंतपूर्णी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अनुसूचित जाति के दोनों मंडलों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि आगामी समय में गांव-गांव जाकर अनुसूचित जाति के लोगों को संगठन से जोड़ा जाएगा और उन्हें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की सही जानकारी दी जाएगी। इसके अतिरिक्त उन्ना में आयोजित की जा रही अनुसूचित जाति की बैठक में क्षेत्र के लोगों से बढ़-चढ़कर भाग लेने का आह्वान किया गया, ताकि संगठन को और अधिक मजबूत किया जा सके। बैठक में कांग्रेस पार्टी द्वारा SIR और मनरेगा को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर भी गंभीर चर्चा हुई। कांग्रेस द्वारा यह झूठा प्रचार किया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने मनरेगा योजना को खत्म कर दिया है, जो पूरी तरह निराधार और भ्रामक है। सच्चाई यह है कि केंद्र सरकार ने मनरेगा को और अधिक सशक्त बनाते हुए अब 100 दिन के स्थान पर 125 दिन का रोजगार सुनिश्चित किया है। इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश को विशेष श्रेणी राज्य के रूप में रखते हुए मनरेगा के अंतर्गत 90:10 के अनुपात में केंद्र और राज्य की हिस्सेदारी तय की गई है, जिससे राज्य को अधिक लाभ मिलेगा। साथ ही भ्रष्टाचार पर सख्ती से लगाम लगाने की दिशा में ठोस कदम उठाए गए हैं। पूर्व विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने 55–60 वर्षों तक शासन करने के बावजूद जनता को केवल कागज़ी योजनाओं और दिखावटी कामों में उलझाए रखा। आज भी कांग्रेस उसी मानसिकता के साथ लोगों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अब जनता को कस्सी-कुदाली पकड़ाकर खेतों में नालियां निकलवाने का दौर खत्म हो चुका है। अब समय है बढ़िया, टिकाऊ और कारगर विकास कार्यों का। उन्होंने स्पष्ट किया कि केंद्र सरकार गरीब, दलित, शोषित और वंचित वर्ग के उत्थान के लिए पूरी ईमानदारी से कार्य कर रही है और कांग्रेस के झूठे प्रचार में आने वाली नहीं है। पूर्व विधायक बलबीर सिंह चौधरी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे जनता के बीच जाकर सच्चाई रखें और केंद्र सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने का कार्य करें।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।