Hindi News
›
Video
›
Himachal Pradesh
›
Una News
›
Una A unique journey of faith by a mother and daughter from Vrindavan the mother reached the temple of Maa Chintpurni on her knees
{"_id":"690346caad175d4dd609b7c3","slug":"video-una-a-unique-journey-of-faith-by-a-mother-and-daughter-from-vrindavan-the-mother-reached-the-temple-of-maa-chintpurni-on-her-knees-2025-10-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: वृंदावन की मां-बेटी की अनोखी आस्था यात्रा, मां घुटनों के बल पहुंची मां चिंतपूर्णी दरबार","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: वृंदावन की मां-बेटी की अनोखी आस्था यात्रा, मां घुटनों के बल पहुंची मां चिंतपूर्णी दरबार
मां चिंतपूर्णी दरबार में श्रद्धा और विश्वास का ऐसा दृश्य शायद ही कभी देखने को मिले, जब वृंदावन से आई एक मां और उसकी बेटी ने अपनी अनोखी तपस्या से सबका दिल जीत लिया। बेटी ने संपूर्ण यात्रा दंडवत प्रणाम करते हुए पूरी की, जबकि मां ने घुटनों के बल चलते हुए देवी के दरबार तक पहुंचकर आस्था का अद्भुत उदाहरण प्रस्तुत किया। मां-बेटी की इस अनोखी जोड़ी को श्रद्धालु निहारते ही रह गए।जानकारी के अनुसार दोनों ने अपनी यात्रा का आरंभ वृंदावन धाम से किया था। मां ने निश्चय किया कि वह हर पग घुटनों के बल बढ़ाकर मां चिंतपूर्णी का दर्शन करेगी, वहीं उनकी बेटी ने संकल्प लिया कि वह दंडवत प्रणाम करते हुए ही दरबार पहुंचेगी। रास्ते भर दोनों ने कठिन मार्गों, बदलते मौसम और थकावट की परवाह किए बिना केवल माता रानी के प्रति अपनी अटूट भक्ति को साधना माना।माता चिंतपूर्णी के मुख्य पुजारियों और श्रद्धालुओं ने भी उनके इस अद्वितीय भाव को सलाम किया। जब मां-बेटी ने देवी के दरबार में पहुंचकर आहुति और दर्शन किए, तो माहौल भाव-विभोर हो उठा। कई श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गईं और पूरे परिसर में "जय मां चिंतपूर्णी" के जयकारे गूंज उठे।स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की आस्था यात्रा न केवल भक्ति का प्रतीक है बल्कि यह भावनात्मक रूप से मां-बेटी के अटूट बंधन को भी प्रदर्शित करती है। ऐसी यात्राएं समर्पण और प्रेम का संदेश देती हैं — कि सच्ची श्रद्धा कठिनाइयों से ऊपर होती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।