{"_id":"6915c5acee368567ae041190","slug":"video-una-all-preparations-complete-for-the-inauguration-of-mata-shri-chintpurni-mahotsav-2025-11-13","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव के शुभारंभ के लिए सभी तैयारियां पूरी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव के शुभारंभ के लिए सभी तैयारियां पूरी
माता श्री चिंतपूर्णी महोत्सव के शुभारंभ के लिए सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इसके साथ ही सांस्कृतिक संध्या के दौरान दिन दिन के लिए विशेष यातायात प्लान लागू किया जाएगा। मेला क्षेत्र में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के लिए गत् वर्ष की अपेक्षा बड़ा स्टेज लगाया गया है। माता श्री चिंतपूर्णी की ज्योति स्थापना के लिए आकर्षक सेट तैयार किया गया है। जबकि मेला क्षेत्र में दुखाने सज गई हैं।जहां लोग पहुंचने शुरू हो गए हैं। पहली सांस्कृतिक संध्या पर प्रसिद्ध गायक बब्बू मान लोगों के रूबरू होंगे। जिसे ध्यान में रखते हुए व्यापक व्यवस्था की गई है। मेला में 14 से 16 नवंबर तक सांस्कृतिक संध्या पर बड़ी संख्या में लोगों के पहुंचने का अनुमान है। जिसे देखते हुए प्रशासन की तरफ से विशेष यातायात और पार्किंग प्लान तैयार किया गया है। इस दौरान शाम 5:00 बजे के बाद प्रस्तावित व्यापक यातायात योजना के तहत 14, 15 और 16 नवंबर 2025 को शाम 6:00 बजे से रात 11:00 बजे तक चिंतपूर्णी महोत्सव के संध्याकालीन कार्यक्रम के दौरान वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने के लिए अंब चौक, बणे दी हट्टी की ओर अठवां रोड, गगरेट की ओर अंदौरा रोड, रेलवे बाइफर्केशन, धर्मपाल जूनियर इंजीनियर आवास के पास प्रोफेसर कॉलोनी, रामलीला ग्राउंड गेट और बरगद के पेड़ के पास अठवां रोड पर सात बैरिकेडिंग और यातायात नियंत्रण बिंदु स्थापित किए गए हैं। केवल वीवीआईपी काफिले और सरकारी वाहनों को ही वीवीआईपी प्रवेश द्वार तक जाने की अनुमति होगी। शेष हल्के वाहन/दो पहिया वाहन बैठक में निर्धारित पार्किंग स्थलों पर पार्क किए जाएँगे। छ: सौ वाहनों की अनुमानित क्षमता वाले आठ पार्किंग स्थल चिन्हित किए गए हैं। जिनमें वीआईपी पार्किंग स्टेज के पीछे रहेगी। वीआईपी पार्किंग (राम लीला ग्राउंड),इसके अलावा अंब कॉलेज ग्राउंड, एसडीएम कार्यालय ग्राउंड, धीमान वर्कशॉप ग्राउंड, अंब बाजार (निजी पार्किंग), अंब ऑटो स्टैंड, बलवंत देवी कॉम्प्लेक्स को पार्किंग के रूप में चिन्हित किया गया है। यातायात और कानून व्यवस्था को देखते हुए आयोजन स्थल के सौ मीटर क्षेत्र में किसी प्रकार की पार्किंग की अनुमति नहीं होगी। आयोजन स्थल के आसपास की सड़कों पर बेकार पार्किंग की जांच के लिए गश्ती दल तैनात किया गया है। दोसड़का, नैहरियां की ओर से अंब की ओर जाने वाले अतिरिक्त यातायात को नंदपुर से डायवर्ट किया जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।