{"_id":"693c0eab9d6ab6c9a900d8a3","slug":"video-una-annual-function-at-takka-school-chief-guest-mridu-sharma-honoured-promising-students-2025-12-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: टक्का स्कूल में वार्षिक समारोह, मुख्यतिथि मृदु शर्मा ने होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: टक्का स्कूल में वार्षिक समारोह, मुख्यतिथि मृदु शर्मा ने होनहार विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कुटलैहड़ विस क्षेत्र के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टक्का में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसाइटी की सक्रिय सदस्य एवं जानी-मानी समाजसेवी मृदु शर्मा ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। विद्यालय प्रांगण में विद्यार्थियों, अभिभावकों और स्थानीय लोगों की उपस्थिति में आयोजित इस कार्यक्रम ने स्कूल की उपलब्धियों और छात्र प्रतिभा को एक मंच पर प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि मृदु शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करते हुए पुरस्कार वितरित किए। उन्होंने कहा कि कुटलैहड़ विस क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता निरंतर सुधार की दिशा में आगे बढ़ रही है, और ऐसे कार्यक्रम विद्यार्थियों में प्रतिस्पर्धा के साथ-साथ आत्मविश्वास बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने विद्यालय प्रशासन द्वारा बताई गई समस्याओं के समाधान का आश्वासन देते हुए कहा कि शिक्षा संस्थानों की मजबूती उनके प्रमुख सामाजिक सरोकारों में से एक है। समारोह में स्कूली छात्रों ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिनमें लोकनृत्य, देशभक्ति गीत और नाट्य मंचन शामिल थे। विद्यार्थियों की प्रतिभा और उत्साहपूर्ण प्रस्तुतियों ने उपस्थित सभी दर्शकों का दिल जीत लिया। बच्चों के उत्साहवर्धन के लिए मृदु शर्मा ने सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु 11,000 रुपये की राशि भी प्रदान की, जिसे विद्यालय प्रबंधन ने उनके सामाजिक योगदान और उदारता के प्रति कृतज्ञता के साथ स्वीकार किया।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।