{"_id":"68d6939387c6a9424606ccab","slug":"video-una-child-helpline-team-launched-a-campaign-on-the-fifth-navratri-at-maa-chintpurni-temple-2025-09-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: मां चिंतपूर्णी मंदिर में पांचवें नवरात्र पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने चलाया अभियान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: मां चिंतपूर्णी मंदिर में पांचवें नवरात्र पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने चलाया अभियान
पांचवें नवरात्रि के पावन अवसर पर मां चिंतपूर्णी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, इसी बीच चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की टीम ने श्रद्धालुओं को बच्चों की सुरक्षा और संरक्षण के प्रति जागरूक करने के लिए विशेष अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर चाइल्ड हेल्पलाइन टीम की ओर से सुपरवाइजर प्रियंका, बाल संरक्षण अधिकारी के केस वर्कर कुशाल जी और चंचल जी मौजूद रहे जिन्होंने मंदिर परिसर में आए श्रद्धालुओं को जानकारी दी कि 1098 एक ऐसा हेल्पलाइन नम्बर है जो बच्चों को आपातकाल में मदद देने के लिए वर्षभर 24 घंटे नि:शुल्क सेवा उपलब्ध कराता है। इस हेल्पलाइन का संचालन भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से नोडल एजेंसी चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन के माध्यम से किया जाता है। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास प्रतिभा पाण्डेय ने बताया कि संकटग्रस्त बच्चों से जुड़ी सूचना 1098 पर देने पर तुरंत क्षेत्र के पुलिस अधिकारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी को इसकी जानकारी भेजी जाती है और अन्य विभागों के सहयोग से बच्चों को संकट से बचाने, सहायता दिलाने और आवश्यकता पड़ने पर पुनर्वास की व्यवस्था की जाती है। उन्होंने कहा कि इस हेल्पलाइन का उद्देश्य बाल विवाह, बालश्रम, नशे की बुरी आदतों तथा भिक्षावृत्ति जैसी सामाजिक बुराइयों से बच्चों को बचाना है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने अपने कार्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और थानों में भी इस नम्बर का उल्लेख किया गया है ताकि कोई भी व्यक्ति संकटग्रस्त बच्चों की मदद के लिए इसका उपयोग कर सके। इस दौरान जिला बाल संरक्षण अधिकारी के कार्यकर्ताओं ने श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा बच्चों की सुरक्षा व कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी। वहीं सुपरवाइजर प्रियंका ने लोगों से अपील की कि अगर कहीं बच्चा लापता हो, बाल मजदूरी करता नजर आए या भिक्षावृत्ति में लिप्त दिखे तो तुरंत 1098 पर कॉल करें, ताकि संबंधित बच्चे को तत्काल संरक्षण और सहायता मिल सके। पांचवें नवरात्र के इस पावन दिन पर आयोजित जागरूकता अभियान ने लोगों को यह महत्वपूर्ण संदेश दिया कि बच्चों की सुरक्षा और उनका संरक्षण समाज के प्रत्येक व्यक्ति की जिम्मेदारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।