{"_id":"680b69ef81436f0cc1018ad3","slug":"video-una-governor-will-inaugurate-state-level-haroli-utsav-2025-on-27th-2025-04-25","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 का राज्यपाल 27 को करेंगे शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 का राज्यपाल 27 को करेंगे शुभारंभ
राज्य स्तरीय हरोली उत्सव-2025 का आयोजन 27 से 29 अप्रैल तक उपमंडल हरोली के कांगड़ मैदान में किया जाएगा। इस तीन दिवसीय भव्य आयोजन का शुभारंभ 27 अप्रैल को सायं 5 बजे राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल करेंगे। उत्सव की थीम “नशा निवारण” निर्धारित की गई है, जिसके अंतर्गत “नशा मुक्त ऊना - नशा मुक्त हिमाचल” का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जाएगा। उपायुक्त ऊना एवं उत्सव समिति के अध्यक्ष जतिन लाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि उत्सव का शुभारंभ 27 अप्रैल को शाम 5 बजे एक भव्य शोभायात्रा के उपरांत राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल कांगड़ मैदान से करेंगे। शोभायात्रा प्रो. सिम्मी अग्निहोत्री पीजी कॉलेज हरोली से आरंभ होकर कांगड़ मैदान तक जाएगी। इसमें स्वयं सहायता समूह, स्कूली छात्र-छात्राएं, सांस्कृतिक दल और विभिन्न संस्थाएं भाग लेंगी तथा ’नशे को ना, ज़िंदगी को हां’ का संदेश दिया जाएगा। 28 अप्रैल को मध्य दिवस के अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मुख्य अतिथि होंगे, जबकि 29 अप्रैल को समापन समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। उत्सव के दौरान तीनों दिन सांस्कृतिक संध्याओं का आयोजन भी होगा, जिसमें स्थानीय व हिमाचली कलाकारों को विशेष मंच दिया जाएगा। 28 अप्रैल की संध्या “हिमाचली नाइट” के रूप में मनाई जाएगी। साथ ही, उत्सव में पंजाब की संस्कृति की झलक देने के लिए प्रसिद्ध पंजाबी कलाकारों की प्रस्तुतियां भी होंगी। 27 अप्रैल को पंजाबी स्टार गायक मनकीरत औलख अपनी मखमली आवाज का जादू बिखेरेंगे। सुप्रसिद्ध हिमाचली गायक कुमार साहिल और अर्शप्रीत भी 27 को अपनी मधुर प्रस्तुति से रंग जमाएंगे। 28 अप्रैल को इंडियन आइडल फेम नितिन कुमार और अनुज शर्मा और सुप्रसिद्ध पहाड़ी गायक एसी भारद्वाज व अन्य कलाकार हिमाचली संस्कृति की महक बिखेरेंगे। 29 अप्रैल को स्टार पंजाबी गायक गैरी संधू और जसबीर जस्सी पंजाबी संस्कृति का रंग जमाएंगे। इसके अतिरिक्त अफ्रीकन डांस, रशियन फायर डांस और यूक्रेनियन ड्रम बैंड जैसी अंतरराष्ट्रीय प्रस्तुतियां दर्शकों के लिए विशेष आकर्षण रहेंगी। उत्सव के दौरान छिंज, कुश्ती, कबड्डी, रस्साकसी, मटका दौड़ जैसी पारंपरिक खेल स्पर्धाएं होंगी। साथ ही महिला मंडलों, युवक मंडलों, विद्यालयों और अन्य संस्थाओं के लिए कई रोचक प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य शिविर, कृषि एवं पशुपालन विभाग की प्रदर्शनियां, विकास प्रदर्शनी, व्यावसायिक स्टॉल और महिला स्वयं सहायता समूहों के स्टॉल भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र होंगे। उपायुक्त जतिन लाल ने समस्त क्षेत्रवासियों से इस भव्य आयोजन में भाग लेकर नशामुक्त समाज के निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।