भोपाल-इंदौर राजमार्ग पर ग्राम कोठरी के पास गुरुवार को अंग्रेजी शराब से भरा ट्रक बेकाबू होकर पलट गया। इसके बाद ट्रक में भीषण आग लग गई। इससे ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई। वहीं दूसरा लापता बताया जा रहा है। ट्रक इंदौर से जबलपुर जा रहा था। ट्रक में नष्ट हुई शराब की अनुमानित कीमत आठ लाख रुपए बताई जा रही है।
ये भी पढ़ें- BHEL भोपाल में लगी भीषण आग, ऑयल टंकियों में ब्लास्ट, 15 किमी दूर दिख रहा धुआं,फायर ब्रिगेड मौके पहुंची
एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि ट्रक एमपी 28 एच 1489 इंदौर-बड़वाह से शासकीय मदिरा लेकर जबलपुर स्थित शासकीय वेयरहाउस के लिए रवाना हुआ था। सीहोर में ग्राम कोठरी के पास दुर्घटनाग्रस्त होकर पलट गया, जिसके बाद उसमें भीषण आग लग गई। आष्टा टीआई गिरीश दुबे ने बताया कि नंबर के आधार पर गाड़ी मालिक की खोजबीन करने पर ट्रक में वाहन चालक और क्लीनर भी थे। हादसे के बाद मृतक ट्रक से बाहर गिर गया था। उसके सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। पड़ताल उपरांत पुलिस ने वाहन चालक जावेद के मोबाइल पर फोन लगाया, लेकिन फोन नहीं लगा। इसलिए पुलिस आरंभिक तौर पर यह मान रही है कि जिस व्यक्ति की मौत हुई है, वह ट्रक ड्राइवर है, जिसकी पहचान जावेद अली, निवासी नवोदय कैंसर हॉस्पिटल के पास, भोपाल के रूप में की जा रही है। वहीं ट्रक के मालिक का नाम विनय तिवारी, निवासी पिपरिया बताया गया है।
ये भी पढ़ें- इलेक्ट्रॉनिक गोदाम में लगी आग, फ्रिज,कूलर, एसी जले, लाखों का नुकसान, व्यापारी बोले- आग लगाई गई
ट्रक में भरी थी आठ लाख की शराब
जानकारी के अनुसार शराब से भरा ट्रक नेशनल हाइवे से गुजर रहा था, इसी दौरान अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे उसमें आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि आग से बचने व्यक्ति ट्रक से कूद गया, जिससे उसे गंभीर चोट आई और उसकी मौत हो गई। घटना में ट्रक में रखी अंग्रेजी शराब आग की चपेट में आने से नष्ट हो गई, जिससे कीमत करीब आठ लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच जारी है।