{"_id":"680a5f5e806da2ac79064745","slug":"video-pata-na-pahal-aakha-ma-jhaka-maraca-paudara-fara-pata-ma-ghapa-caka-mahaja-itana-tha-bta-2025-04-24","type":"video","status":"publish","title_hn":"पति ने पहले आंखों में झोंका मिर्च पाउडर... फिर पेट में घोंपा चाकू, महज इतनी थी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
पति ने पहले आंखों में झोंका मिर्च पाउडर... फिर पेट में घोंपा चाकू, महज इतनी थी बात
यूपी के रायबरेली में प्रताड़ना से आजिज पत्नी ने मायके से आने से मना किया तो पति ने आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दी। इसके बाद पेट में चाकू घोंप दिया। इससे वह लहूलुहान होकर गिर गई। शोर सुनकर पहुंचे पड़ोसियों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया है।
घटना महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के बहेलिया का पुरवा मजरे बावन बुजुर्ग बल्ला की है। यहां के वारसी नगर निवासी सितारा के पति इबरार की मौत हो गई थी। इसके बाद वह मायके में रहने लगी। छह माह पहले भदोखर थाना क्षेत्र के बिरती का पुरवा मजरे उत्तरपारा निवासी मो. हसन के साथ उसने दूसरा निकाह किया।
पीड़िता सितारा का आरोप है कि निकाह के बाद से पति उसे परेशान करने लगा। उसके पहले पति से हुए बच्चों को पीटता है। आजिज आकर वह तलाक मांग रही है। इसी बात को लेकर बृहस्पतिवार को दोनों में कहासुनी हो गई। दोपहर को आरोपी हसन उसके घर आया। जबरन साथ चलने का दबाव बनाना शुरू कर दिया। मना करने पर उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया। इसके बाद पेट में चाकू घोंप दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति को हिरासत में लिया है। घायल महिला को सीएचसी, महराजगंज पहुंचाया। वहां हालत गंभीर होने पर उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। कोतवाल जगदीश यादव ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लिया गया है। घायल महिला की भाभी रुखसाना की तहरीर पर केस दर्ज करके विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।