कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को झंझोड़ने वाली घटना बताया। उन्होंने कहा- भारत की भूमि पर हिंदुओं की मौत कब तक होती रहेगी? पूछा जा रहा था- तू हिंदू है? और फिर गोली मारी जा रही थी। बंगाल में पूछा जा रहा है-तू हिंदू है? और घर से निकाल कर मारा जा रहा है। लोगों को धर्म के आधार पर निशाना बनाया जा रहा है।
पंडित प्रदीप मिश्रा ने आतंकी हमले पर अपना दुख बिहार के मधेपुर में कथा के दौरान बुधवार को प्रकट किया। उन्होंने कहा कि कभी बंगाल में हिंदू मारा जाता है, तो कभी कश्मीर की घाटी में कपड़े उतारकर देखा जाता है कि हिंदू है, और फिर गोली मार दी जाती है। करोगे क्या? कैंडल मार्च निकाल लोगे, पुतले जला लोगे, नारे लगा लोगे और फिर शांत होकर बैठ जाओगे? मेरा निवेदन है, सनातनियों, जाग जाओ, अब मौका है।
ये भी पढ़ें:
बच्ची से क्रूरता, पत्थर से कुचला, आंखें फोड़ीं, काटे कान; दुष्कर्म नहीं कर सके अधेड़ की दरिंदगी
अमित शाह शंकर का अवतार
पंडित मिश्रा ने कहा कि मैं निवेदन करूंगा गृहमंत्री अमित शाह से, जो इस कलियुग में शंकर के अवतार हैं। वे शांत भी रहते हैं, मौन भी रहते हैं और तांडव भी दिखाते हैं। भारत के गृहमंत्री शिव के अवतार हैं और मुझे पूरा भरोसा है कि उनकी मौनता, उनकी चुप्पी और बाद में उनका तांडव जरूर देखने को मिलेगा। मुझे विश्वास है कि इन आतंकियों का अंत होना चाहिए। उन्होंने न यह पूछा कि ब्राह्मण है, न यह कि क्षत्रिय है, न यह कि शूद्र है, उन्होंने बस यह पूछा कि यह हिंदू है और गोली मार दी।
घर में शस्त्र होना जरूरी, बच्चों को चलाना सिखाएं
उन्होंने कहा कि "तुम्हारे घर में शास्त्र है या नहीं, इसकी जरूरत नहीं है, लेकिन हर हिंदू के घर में शस्त्र होने चाहिए। और हर बेटे-बेटी समेत सभी सदस्यों को उन्हें चलाना आना चाहिए। उन्होंने तर्क दिया कि जब सनातन धर्म का कोई भी देवता बिना शस्त्र के नहीं है तो हिंदुओं के घर भी बिना शस्त्र के नहीं होने चाहिए। आवश्यकता पड़े तो उनका उपयोग भी करना चाहिए।
ये भी पढ़ें:
भीषण गर्मी, सिर पर गठरी, भक्तों को भगवान नागचंद्रेश्वर ने दिया बल, 118KM लंबी पंचक्रोशी यात्रा की तस्वीरें
संसद में बैठे 200 हिंदू सांसद कलंक
पंडित मिश्रा ने संसद में हाल ही में हुई वक्फ बिल पर चर्चा का जिक्र करते हुए विपक्षी 200 सांसदों की कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि "200 विपक्षी सांसद रात भर वक्फ बिल के समर्थन में बहस करते रहे, जो हिंदुओं के लिए शर्मनाक है। इन सांसदों को ले जाकर कश्मीर की घाटी में सौंप दो।
ये भी पढ़ें:
मां के प्रेमी ने बेटी से किया दुष्कर्म, दोबारा प्रयास करने पर FIR, अकेला पाकर करता था गंदी हरकत
पिछले दिनों सनातन को लेकर मुख्यमंत्री ममता को घेरा था
मध्यप्रदेश के प्रसिद्ध कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जमकर घेरा था। पिछले बुधवार को राजस्थान के चुरू जिले में शिव पुराण कथा के दौरान पंडित मिश्रा ने पश्चिम बंगाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि सनातन धर्म सर्वश्रेष्ठ है। सनातन से बढ़कर कोई भी धर्म नहीं है, जो इतना प्रफुल्लित और आनंदित करता हो। पंडित मिश्रा ने कहा था कि "बंगाल में जिस तरह से घटनाएं हो रही हैं, हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, इन घटनाओं को देखकर मन बहुत दुखी हो रहा है। एक वह मैडम मुख्यमंत्री हैं बंगाल की, जो यह सब देख रही हैं। उसकी बुद्धि सही करने के लिए एक शिव महापुराण की कथा बंगाल में भी करनी पड़ेगी, तभी उसकी बुद्धि सही होगी।