Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Rajasthan Alwar Pankaj Patel son of Kotputli BJP MLA Hansraj Patel vandalised police station and freed accused
{"_id":"6809131e8cb37c2b8507d15d","slug":"video-rajasthan-alwar-pankaj-patel-son-of-kotputli-bjp-mla-hansraj-patel-vandalised-police-station-and-freed-accused-2025-04-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: भाजपा विधायक के बेटे ने थाने में की तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों को धमका कर आरोपी को छुड़ा ले गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: भाजपा विधायक के बेटे ने थाने में की तोड़फोड़, पुलिसकर्मियों को धमका कर आरोपी को छुड़ा ले गया
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, अलवर Published by: अरविंद कुमार Updated Wed, 23 Apr 2025 09:54 PM IST
कोटपूतली-बहरोड़ जिले की कोटपूतली विधानसभा विधायक हंसराज पटेल के बेटे की दबंगई सामने आई है। विधायक पुत्र के द्वारा आबकारी विभाग द्वारा पकड़े गए आरोपी को जबरन थाने से छुड़ाकर ले जाने के साथ-साथ पुलिस टीम के साथ मारपीट कर मोबाइल छीनने का मामला सामने आया है।
पीड़ित आबकारी कर्मचारी ने प्रागपुरा थाने में विधायक के बेटे पर राजकार्य में बाधा, धमकी, अभद्रता सहित कई धाराओं में मामला दर्ज कराया है। वहीं, पुलिस ने अब तक इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है। पूरा मामला सुंदरपुरा ढाढ़ा क्षेत्र का है। जहां अवैध शराब बेचने की सूचना पर आबकारी थाना प्रागपुरा की टीम ढाढा तिराहा के पास कार्रवाई कर अवैध शराब बेचते हुए एक युवक को पकड़ा था।
इसी दौरान वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। टीम के कंधे पर EPF लिखा देख लोगों ने उन्हें नकली पुलिस कर्मी कहकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। अवैध शराब बेच रहे युवक को आबकारी टीम पकड़कर थाने ले गई। आबकारी एएसआई पदम सिंह ने बताया कि आबकारी थाने के मेरे मोबाइल पर कोटपूतली विधायक के पुत्र पंकज पटेल का कॉल आया। कॉल के दौरान उन्होंने सिपाही पतराम को अपशब्द कहे और पदम सिंह को ट्रांसफर करवाने की धमकी दी। कुछ ही देर में सात-आठ गाड़ियों में करीब 40-50 लोग थाना परिसर में पहुंचे और वहां मौजूद टीम के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
आरोप है कि टीम के मोबाइल फोन छीन लिए गए और पकड़े गए आरोपी को जबरन छुड़ाकर ले जाया गया। हालात बिगड़ते देख पदम सिंह ने पुलिस का अतिरिक्त जाब्ता मंगाया। इस मामले में अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कराया गया है। प्रागपुरा थाना प्रभारी किरण सिंह ने बताया कि आबकारी थाने के पदम सिंह ने कोटपूतली विधायक के बेटे पर आबकारी थाने में बंद अवैध शराब बेचते पकड़े गए युवक को जबरन छुड़ा ले जाने और धमकी देने के साथ-साथ अभद्र भाषा बोलने की शिकायत दी थी। इस पर अलग-अलग धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।