भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर गौतम गंभीर ने बुधवार को राजस्थान के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल खाटूधाम पहुंचकर बाबा श्याम के दरबार में पूजा-अर्चना की। खाटूश्यामजी मंदिर में दर्शन के दौरान उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि और टीम इंडिया की सफलता की कामना की। गंभीर का यह आध्यात्मिक दौरा श्रद्धालुओं और क्रिकेट प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहा।
गौतम गंभीर के मंदिर आगमन की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में श्रद्धालु और क्रिकेट फैंस मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। लोग उन्हें देखने और उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साहित नजर आए। मंदिर परिसर में सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस और मंदिर प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए थे।
ये भी पढ़ें: Alwar News: पानी की किल्लत से परेशान महिलाओं का गुस्सा फूटा, जलदाय विभाग के खिलाफ जताया विरोध
मंदिर दर्शन के दौरान श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेंद्र सिंह चौहान ने गंभीर को श्याम दुपट्टा ओढ़ाकर और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर गंभीर ने कहा बाबा श्याम के दर्शन से आत्मा को शांति मिलती है और मन में सुख की अनुभूति होती है। यह एक अलौकिक अनुभव है, जो शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। खाटू पुलिस थाने के एचएम राहुल चौधरी ने गंभीर की अगवानी की और उन्हें मंदिर में दर्शन करवाए।