{"_id":"680919011b1c57d5cd0f00bd","slug":"pirbaba-urs-a-symbol-of-national-unity-postponed-after-terrorist-attack-in-pahalgam-katni-news-c-1-1-noi1360-2867816-2025-04-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"MP News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीरबाबा उर्स स्थगित, कमेटी के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रृद्धाजंलि","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीरबाबा उर्स स्थगित, कमेटी के लोगों ने मोमबत्ती जलाकर दी श्रृद्धाजंलि
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, कटनी Published by: कटनी ब्यूरो Updated Wed, 23 Apr 2025 10:46 PM IST
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद कटनी स्थित पीरबाबा दरगाह में होने वाला वार्षिक उर्स कार्यक्रम आगामी आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। पीरबाबा ट्रस्ट कमेटी के अध्यक्ष तनवीर खान ने कहा कि आतंकी हमले में 26 से अधिक निर्दोष नागरिकों की मौत हुई है, जिससे पूरे देश में शोक और आक्रोश का माहौल है।
उर्स आयोजन समिति और ट्रस्ट कमेटी ने इस अमानवीय आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। पीरबाबा दरगाह में बड़ी संख्या में एकत्रित हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और शांति की प्रार्थना की।
उर्स समिति के सदस्य अनवर खान ने कहा कि आतंकी हमला अत्यंत निंदनीय है। हमने मिलकर निर्णय लिया है कि कौमी एकता की मिसाल पेश करते हुए पीरबाबा उर्स के सभी कार्यक्रमों को फिलहाल स्थगित किया जाए। समिति के सदस्यों ने दरगाह में विशेष दुआ करते हुए बाबा हज़रत से सभी शहीदों की आत्मा की शांति की दुआ की। साथ ही सरकार से मांग की कि आतंकियों को कठोर जवाब दिया जाए, जिससे भविष्य में कोई इस तरह की घटना करने का साहस न कर सके।
गौरतलब है कि पीरबाबा दरगाह पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाले उर्स में लाखों श्रद्धालु एकत्रित होते हैं। लेकिन इस वर्ष देशभर में छाए शोक के वातावरण को देखते हुए, ट्रस्ट कमेटी और आयोजन समिति ने श्रद्धांजलि स्वरूप सभी कार्यक्रम स्थगित करने का निर्णय लिया है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।