दमोह जिले के दो युवाओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगांव में हुई आतंकी घटना के बाद सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट कर दी। पोस्ट के वायरल होने के बाद कोतवाली पुलिस ने बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास कर रही है।
ये भी पढ़ें:
सुहागरात से पहले सजी चिता, दुल्हन लेकर लौटे दूल्हे की चार घंटे बाद मौत; जेब में रह गया गिफ्ट; तस्वीरें
दरअसल, पहलगांव में हुए आतंकवादी हमले में 27 लोगों की जान चली गई और कई घायल हैं। इस घटना ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। वहीं, हमले के बाद से मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट पर आ गई है। सोशल मीडिया पर निगरानी रखी जा रही है, ताकि कोई माहौल बिगाड़ने का प्रयास न कर सके। ऐसे में दमोह में मंगलवार को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर पुलिस ने वसीम खान और तनवीर कुरैशी के खिलाफ सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की धाराओं में केस दर्ज किया है। इन युवकों ने सोशल मीडिया के जरिए आपत्तिजनक बातें लिखकर माहौल खराब करने की कोशिश की थी। पुलिस का कहना है कि कोई भी सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल करेगा, तो उसे बख्शा नहीं जाएगा।
ये भी पढ़ें:
IPS की ट्रेनिंग बीच IAS के लिए चयन, आयुषी की 7वीं रैंक, बचपन में छूटा था पिता का साथ; कहानी
सीएसपी अभिषेक तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया पर लगातार अलग-अलग माध्यमों से निगरानी की जा रही है। जैसे ही इन युवकों की पोस्ट सामने आई, तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज कर किया गया। अगर, और भी कोई इस तरह की हरकत करता पाया गया, तो उस पर भी सख्त कार्रवाई की जाएगी।