Hindi News
›
Video
›
Rajasthan
›
Rajasthan NSUI district president confirmed case of showing black flag to CM Bhajanlal Udyog Nagar police
{"_id":"680901703fcfc56f700173b3","slug":"nsui-district-president-questioned-in-black-flag-protest-case-against-cm-sikar-news-c-1-1-noi1348-2866735-2025-04-23","type":"video","status":"publish","title_hn":"Rajasthan: CM भजनलाल को काला झंडा दिखाने के मामले में NSUI जिलाध्यक्ष से कराई तस्दीक, उद्योग नगर थाने लाया गया","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Rajasthan: CM भजनलाल को काला झंडा दिखाने के मामले में NSUI जिलाध्यक्ष से कराई तस्दीक, उद्योग नगर थाने लाया गया
न्यूूज डेस्क, अमर उजाला, सीकर Published by: सीकर ब्यूरो Updated Wed, 23 Apr 2025 10:13 PM IST
Link Copied
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के हालिया सीकर दौरे के दौरान काला झंडा दिखाने की घटना को लेकर राजनीतिक और प्रशासनिक हलकों में भारी हलचल बनी हुई है। मामले में नामजद एनएसयूआई जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश नागा से बुधवार को पुलिस ने भारी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच घटना स्थल की तस्दीक कराई। यह घटना स्थल शहर की कृषि उपज मंडी के पास स्थित है, जहां 19 अप्रैल को सीएम की गाड़ी के सामने काला झंडा लहराया गया था।
ओमप्रकाश नागा बुधवार सुबह स्वयं उद्योग नगर थाना पहुंचे। जहां से उन्हें सीओ सिटी आईपीएस प्रशांत किरण के नेतृत्व में पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर ले जाया गया। वहां पर पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की बारीकी से पड़ताल की और हर बिंदु पर तस्दीक कराई। इस दौरान मौजूद पुलिस अधिकारियों ने यह जानने का प्रयास किया कि घटना को अंजाम देने में और कौन-कौन शामिल था तथा यह कार्रवाई पूर्व नियोजित थी या नहीं।
तस्दीक की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ओमप्रकाश को वापस उद्योग नगर थाना लाया गया। पुलिस का कहना है कि जांच के आधार पर दोषियों की पहचान कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं, इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन ने अब तक तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है, जबकि नगर परिषद आयुक्त को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
गौरतलब है कि ओमप्रकाश नागा ने सीकर संभाग की बहाली और नीमकाथाना को जिला बनाए जाने की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन किया था। इस पूरे घटनाक्रम ने राज्य की राजनीति में हलचल मचा दी है। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच को तेज कर दिया है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।