पहलगाम में हुई आतंकी घटना को लेकर पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है। हर कोई धर्म विशेष पूछकर हत्या करने की इस घटना का विरोध कर रहा है, लेकिन इस घटना के विरोध के दौरान उज्जैन में मुस्लिम समाजजनों ने आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए पाकिस्तान का पुतला दहन किया।
महाकाल मंदिर के बाहर हुए इस प्रदर्शन के दौरान समाजसेवी शेर अली और फैजान खान ने मुस्लिम समाजजनों के साथ मिलकर पाकिस्तान और आतंकवाद के पुतले का दहन किया। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे की।
ये भी पढ़ें:
मुझे सुनीता के साथ जीना है...अपनी समलैंगिक महिला साथी को लेने हरियाणा से आई मोना, जानें क्या है मामला
पुतला दहन करने के बाद समाजजनों ने बताया कि पाकिस्तान की इस कायराना हरकत की हम निंदा करते हैं। मुस्लिम समाज भारत के साथ है। इस आतंकी घटना से पूरा समाज आक्रोशित है। हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग करते हैं कि ऐसे लोगों को सख्त से सख्त सजा दी जाए।
ये भी पढ़ें:
स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद बोले- आतंकवाद का धर्म होता है, पहलगाम हमले ने साबित किया, यह भी कहा
इस दौरान भारतीय जनता पार्टी के नगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने मीडिया को बताया कि कश्मीर में हुआ घटनाक्रम निंदनीय है। धर्म विशेष पूछकर किसी की हत्या करना बिल्कुल गलत है। आज हमने आतंकवाद और पाकिस्तान का पुतला जलाकर इसकी निंदा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राज में इस घटना का बदला जरूर लिया जाएगा।
ये वीडियो भी देखें...