अलवर के तिजारा क्षेत्र के जैरौली थाना अंतर्गत गांव बैंगनहेड़ी में पानी भरने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। आरोप है कि चाचा और उसके परिवार के सदस्यों ने मिलकर भतीजे, उसकी पत्नी और आठ साल की बच्ची पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर दिया। हमले में दंपती गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें प्राथमिक इलाज के बाद तिजारा से अलवर के सामान्य अस्पताल रेफर किया गया है। घायल बच्ची को भी चोटें आई हैं।
जानकारी के मुताबिक, बैंगनहेड़ी निवासी अफजल अपनी पत्नी मेमूना और बेटी नमीरा के साथ घर के बाहर पानी भर रहा था। इसी दौरान उसके चाचा अयूब और परिवार के अन्य सदस्य हारून, राहुल और जुनैद सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने उन पर हमला कर दिया। आरोप है कि हमलावरों ने कुल्हाड़ी से वार कर अफजल और मेमूना को लहूलुहान कर दिया। हमले में नमीरा को भी गंभीर चोटें आई हैं।
पढ़ें: अलग-अलग मामलों में फरार चल रहे दो बदमाश गिरफ्तार, कार और रकम दोगुना करने का दिया था लालच
स्थानीय लोगों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पहले भी पेड़ काटने को लेकर रंजिश चल रही थी। उसी पुरानी दुश्मनी के चलते पानी के पाइप को लेकर हुए ताजा विवाद ने उग्र रूप ले लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि, हमले के बाद सभी आरोपी फरार हो गए हैं और उनकी तलाश की जा रही है।
Next Article
Followed