{"_id":"684d3a01bc02424d7e0cd485","slug":"video-una-senior-national-hammer-ball-championship-inauguratewith-great-pomp-in-dumkhar-2025-06-14","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: सीनियर नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप का डुमखर में भव्य शुभारंभ","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Una: सीनियर नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप का डुमखर में भव्य शुभारंभ
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के बंगाणा उपमंडल स्थित डुमखर मैदान में सीनियर नेशनल हैमर बॉल चैंपियनशिप का शुभारंभ हुआ। इस प्रतिष्ठित खेल प्रतियोगिता की शुरुआत हैमर बॉल हिमाचल प्रदेश के अध्यक्ष अभय राणा ने की। चैंपियनशिप में देशभर के विभिन्न राज्यों से महिला और पुरुष टीमें भाग ले रही हैं, जो खेल के प्रति बढ़ते उत्साह को दर्शाता है। उद्घाटन समारोह में कुटलैहड़ के राजा शिवेंद्र पाल विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि ऐसे आयोजनों से पारंपरिक खेलों को नया जीवन मिलता है। साथ ही ग्रामीण और शहरी युवाओं को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त होता है। प्रतियोगिता के पहले दिन पुरुष वर्ग का उद्घाटन मैच छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र के बीच खेला गया। महाराष्ट्र ने पहले खेलते हुए 110 अंक अर्जित किए, लेकिन छत्तीसगढ़ ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 111 अंक बनाकर मुकाबला जीत लिया। महिला वर्ग में उत्तर प्रदेश और राजस्थान के बीच मुकाबला हुआ। उत्तर प्रदेश की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रन बनाए, जिसके जवाब में राजस्थान ने 217 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की। इसके बाद पुरुष वर्ग में हिमाचल प्रदेश और उड़ीसा के बीच मुकाबला हुआ, जिसमें उड़ीसा ने मेज़बान टीम हिमाचल को पराजित किया। एक अन्य मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने उत्तराखंड को हराया और अपना दबदबा बनाए रखा। इन मुकाबलों के दौरान वॉलीबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया (VFI) के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार पारंपरिक भारतीय खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि हैमर बॉल को हिमाचल ओलंपिक एसोसिएशन में मान्यता दिलाने का प्रयास किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में हैमर बॉल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, हिमाचल हैमर बॉल समिति और स्थानीय प्रशासन की विशेष भूमिका रही। आयोजकों ने बताया कि जिला प्रशासन और खेल विभाग के सहयोग से यह आयोजन सुचारु रूप से संपन्न हो रहा है। खिलाड़ियों का उत्साह और दर्शकों की भारी मौजूदगी इस खेल के उज्ज्वल भविष्य की ओर संकेत करती है। डुमखर मैदान अब ऊना ही नहीं, बल्कि पूरे हिमाचल प्रदेश का एक उभरता हुआ प्रमुख खेल स्थल बनता जा रहा है। आयोजकों ने विश्वास जताया कि भविष्य में यह चैंपियनशिप और भी भव्य स्वरूप में आयोजित की जाएगी। समारोह के दौरान कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे जिनमें राष्ट्रीय सचिव मनीष श्रीवास्तव, टेक्निकल बोर्ड के अध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव, पंचायत समिति अध्यक्ष देवराज शर्मा, चरणजीत शर्मा, रमेश शर्मा, सुरेंद्र ठाकुर, अशोक सहोता, सोनी लाल ठाकुर, महासचिव विजयपाल, रागिनी, नरेश कुमार, सुमित, अमन शर्मा, विशाल भारती, विनोद कुमार, रिंकू भारद्वाज, पंकज राणा और राजेश कुमार प्रमुख रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।