{"_id":"69527abeededff13750548c3","slug":"video-una-the-annual-function-of-takarla-school-was-organized-2025-12-29","type":"video","status":"publish","title_hn":"Una: टकारला स्कूल के वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
उपमंडल अंब के तहत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टकारला में सोमवार को वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह बड़े हर्षोल्लास व गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्थानीय विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उनके साथ पूर्व बीसी अध्यक्ष अधिवक्ता विकास कश्यप, रामकुमार सोनी, पूर्व बीडीसी अध्यक्ष दविंदर लठ, प्राथमिक विद्यालय की मुख्य अध्यापिका अंजू वाला तथा ग्राम पंचायत टकारला के पूर्व प्रधान अश्वनी लठ विशेष रूप से उपस्थित रहे। विद्यालय परिसर में पहुंचने पर स्कूल प्रबंधन समिति (एसएमसी) एवं विद्यालय स्टाफ द्वारा अतिथियों का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया गया। समारोह का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ, जिसके उपरांत विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर कार्यक्रम को आध्यात्मिक व सांस्कृतिक रंग प्रदान किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनिल बक्शी ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए वर्ष भर की शैक्षणिक उपलब्धियों, सह-शैक्षणिक गतिविधियों, खेलकूद, सांस्कृतिक कार्यक्रमों तथा विभिन्न प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों की सहभागिता की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने शिक्षकों, अभिभावकों एवं एसएमसी के सहयोग की सराहना भी की। मुख्य अतिथि विधायक सुदर्शन सिंह बबलू ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों को मेहनत, अनुशासन एवं लक्ष्य के प्रति समर्पण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षा जीवन में सफलता की सबसे मजबूत नींव है। विद्यालय के उत्कृष्ट बोर्ड परिणामों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों, शिक्षकों व अभिभावकों को बधाई दी तथा युवाओं से नशे से दूर रहकर खेल, संस्कृति व शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने का आह्वान किया। कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक सत्र 2024–25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही राज्य स्तर पर उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को भी मंच से सम्मानित किया गया, जिससे उनका उत्साह और आत्मविश्वास बढ़ा। सांस्कृतिक कार्यक्रम समारोह का मुख्य आकर्षण रहे। छात्र-छात्राओं ने पहाड़ी नाटी, भंगड़ा, गिद्दा और देशभक्ति गीतों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं। रंगारंग प्रस्तुतियों से पूरा विद्यालय परिसर तालियों की गूंज से भर उठा। इस अवसर पर पंचायत प्रतिनिधि, बीडीसी सदस्य, विद्यालय स्टाफ, एसएमसी सदस्य तथा बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
$video_url='';
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।