{"_id":"662f499a4e06468aab0a03c3","slug":"video-workshop-on-industrial-management-plan-organized-at-rajiv-gandhi-facilitation-center-bathu","type":"video","status":"publish","title_hn":"VIDEO : ऊना के राजीव गांधी सुविधा केंद्र बाथू में औद्योगिक प्रबंधन योजना पर कार्यशाला आयोजित","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
VIDEO : ऊना के राजीव गांधी सुविधा केंद्र बाथू में औद्योगिक प्रबंधन योजना पर कार्यशाला आयोजित
हरोली ब्लॉक औद्योगिक एसोसिएशन टाहलीवाल और जिला प्रशासन ऊना के संयुक्त तत्वावधान में एक औद्योगिक प्रबंधन योजना पर कार्यशाला का आयोजन राजीव गांधी सुविधा केंद्र बाथू में किया गया। इस विशेष कार्यशाला में उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। कार्यशाला का उद्देश्य हरोली ब्लॉक में औद्योगिक विकास के लिए नई रणनीतियों और योजनाओं पर चर्चा हुई। इसमें विभिन्न उद्योगपति, स्थानीय व्यवसायी और प्रशासनिक अधिकारियों ने भाग लिया। कार्यशाला के दौरान, विभिन्न तकनीकी सत्रों में उद्योग संबंधित चुनौतियों, समाधानों और भावी अवसरों पर विस्तार से विचार-विमर्श किया। इसके अलावा, इस कार्यशाला में उद्योगों के संवर्धन के लिए सरकारी पहलों और नीतियों की भी जानकारी दी। राकेश कौशल ने कहा कि 1985 से शुरू औद्योगिक क्षेत्र इस समय लगभग 150 उद्योग 1000 करोड़ टैक्स राज्य सरकार को और 1000 करोड़ बिजली बोर्ड को, ट्रांसपोर्ट को 150 करोड़ प्रदान करता है।एसडीएम हरोली अंशुल धीमान, एनडीआरएफ अधिकारी राजीव ठाकुर समेत अन्य मौजूद रहे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अमर उजाला प्रीमियम वीडियो सिर्फ सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध है
प्रीमियम वीडियो
सभी विशेष आलेख
फ्री इ-पेपर
सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।