Hindi News
›
Video
›
India News
›
Air India plane crash Video shows people allegedly blocking rescue operation
{"_id":"684aaa661586ef603e016e9c","slug":"air-india-plane-crash-video-shows-people-allegedly-blocking-rescue-operation-2025-06-12","type":"video","status":"publish","title_hn":"Air India Plane Crash: सेकेंड भर में विमान बन गया आग का गोला, देखिए प्लेन क्रैश का वीडियो","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Air India Plane Crash: सेकेंड भर में विमान बन गया आग का गोला, देखिए प्लेन क्रैश का वीडियो
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Thu, 12 Jun 2025 03:55 PM IST
गुजरात के अहमदाबाद में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास पैसेंजर विमान मेघानी इलाके में उड़ान भरते समय क्रैश हो गया. प्लाइट में 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। देखिए कैसे क्रैश हुआ विमान, एयरपोर्ट ने यात्रियों को सलाह दी है कि वे हवाई अड्डे पर जाने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइनों से ताजा अपडेट के लिए संपर्क करें। प्रवक्ता ने कहा, 'हम आपसे सहयोग और धैर्य रखने का अनुरोध करते हैं, क्योंकि अधिकारी इस उभरती स्थिति से निपट रहे हैं। जैसे ही आगे की जानकारी उपलब्ध होगी, हम आपको सूचित करेंगे।' डीजीसीए के अनुसार, अहमदाबाद हवाई अड्डे के पास आवासीय क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुए एयर इंडिया के विमान में 232 यात्री और 10 चालक दल के सदस्य सवार थे। एयर इंडिया के विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के बाद सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सभी उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से रोक दिया गया है। सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'अहमदाबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर फिलहाल परिचालन बंद है। सभी उड़ानों का परिचालन अस्थायी रूप से अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है।'एअर इंडिया ने पुष्टि की है कि अहमदाबाद से लंदन गैटविक जाने वाली उड़ान संख्या AI171 आज उड़ान भरने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। अहमदाबाद से दोपहर 1338 बजे रवाना हुई इस उड़ान में बोइंग 787-8 विमान में 242 यात्री और चालक दल के सदस्य सवार थे। इनमें से 169 भारतीय नागरिक हैं, 53 ब्रिटिश नागरिक हैं, 1 कनाडाई नागरिक है और 7 पुर्तगाली नागरिक हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में ले जाया जा रहा है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।