Hindi News
›
Video
›
India News
›
Amar Ujala Madhya Pradesh Samwad: What did actor Siddhant say about his first film? | Siddhant Chaturvedi
{"_id":"685d39560c117f0a900dd360","slug":"amar-ujala-madhya-pradesh-samwad-what-did-actor-siddhant-say-about-his-first-film-siddhant-chaturvedi-2025-06-26","type":"video","status":"publish","title_hn":"Amar Ujala Madhya Pradesh Samwad: पहली फिल्म पर क्या बोले एक्टर सिद्धांत? | Siddhant Chaturvedi","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Amar Ujala Madhya Pradesh Samwad: पहली फिल्म पर क्या बोले एक्टर सिद्धांत? | Siddhant Chaturvedi
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Thu, 26 Jun 2025 05:43 PM IST
Link Copied
'गली बॉय' और 'गहराइयां' जैसी फिल्मों में नजर आए अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी भोपाल में हो रहे अमर उजाला संवाद कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान अभिनेता ने सिनेमा और फिल्मों को लेकर बात की। कार्यक्रम में पहुंचे सिद्धांत ने अपने संवाद की शुरुआत भोजपुरी भाषा में ही की। उन्होंने भोजपुरी में ही बताया कि वो यहां आकर काफी अच्छा महसूस कर रहे हैं। जबसे उनसे पूछा गया कि क्या आज भी वो अपनी मां के द्वारा बनाया गया तेल लगाकर ही आए हैं, तो उन्होंने कहा कि वो अक्सर किचन में कुछ न कुछ करती रहती हैं। मेरी त्वचा की सुंदरता का राज मां के नुस्खे ही हैं।
गली बॉय में आपने रणवीर सिंह को भी फेल कर दिया था। सबसे ज्यादा चर्चा आपकी हो रही थी। तब मशहूर होकर और फेम पाकर कैसा महसूस हुआ था?
मैं खुद को खुशकिस्मत मानता हूं कि इतने बड़े स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिला। मैं खुद आलिया, रणवीर, विजय राज सर इन लोगों का बहुत बड़ा फैन हूं। जोया ने मुझे इनसाइड एज की सक्सेस पार्टी में देखा था। मैं डांस कर रहा था। वहां उन्होंने मुझे देखा मिलीं और बोलीं कि इसका ऑडिशन कराते हैं। मैंने ऑडिशन दिया और मैं सेलेक्ट हो गया। पहले मुझे लगा कि हीरो के दोस्त वाला कैरेक्टर होगा। फिर जब स्क्रिप्ट पढ़ी तो लगा कि ये तो कमाल का किरदार है। मैं तब तक इंतजार कर करके थक भी चुका था। कुछ अच्छा करना चाह रहा था। मैं बता दूं कि मैंने आज तक फिल्म नहीं देखी है। बर्लिन में जब उसका प्रीमियर हुआ था तो भी मैं नहीं पहुंच पाया था। प्रमोशन में भी मैं दूर था। तो जब फिल्म रिलीज हुई तो मुझे याद है कि मैं लिफ्ट में था, तो आलिया आईं। फिर जब लिफ्ट बंद हुई तो मेरा भाई और मम्मी आलिया को देखकर हैरान थे। फिर आलिया से थोड़ी-बहुत बातचीत हुई। फिर निकलते वक्त आलिया ने मुझसे कहा कि इसके बाद तुम्हारी जिंदगी बदलने वाली है। मुझे लगा बड़े लोग हैं कहते रहते हैं। हौसला अफजाई करते हैं। फिर हम लोग फिल्म देखने गए। दो जगह सीट लगी थीं, एक ओर जहां सब फिल्म की कास्ट और बाकी बड़े सेलेब्स जो थे। दूसरी ओर फिल्म की कास्ट और क्रू थी। तो मैंने मम्मी पापा को कास्ट और क्रू की तरफ बैठाल दिया। क्योंकि मुझे लगा उधर इतने बड़े लोगों में कहां लेकर जाऊं। लेकिन मैं फिल्म नहीं देख पाया, क्योंकि मेरे मम्मी-पापा लगातार फिल्म के दौरान रो रहे थे। वो यकीन नहीं कर पा रहे थे कि ये सब कैसे हो रहा है। मैं उन्हें ही देखता रहा और फिल्म नहीं देख पाया। यकीन मानिए मैंने आज तक भी गली बॉय नहीं देखी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।