Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Political war erupts in Bihar over employment issue, RJD questions the government!
{"_id":"690679eca412d894b50e7cbb","slug":"bihar-election-2025-political-war-erupts-in-bihar-over-employment-issue-rjd-questions-the-government-2025-11-02","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: रोजगार के मुद्दे पर बिहार में छिड़ी सियासी जंग, RJD ने दागे सरकार पर कई सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: रोजगार के मुद्दे पर बिहार में छिड़ी सियासी जंग, RJD ने दागे सरकार पर कई सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 02 Nov 2025 05:00 AM IST
बिहार में इन दिनों सियासी पारा काफी हो गया है। नेताओं की ओर से एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष किया जा रहा है । खासकर चुनावी मुद्दों पर एक दूसरे को घेरने में कोई मौका नहीं छोड़ा जा रहा है। इसी बीच RJD नेता रोहिणी आचार्य ने कहा, "वे 2005 से सत्ता में हैं तो उन्होंने क्या किया? मुख्यमंत्री रोजगार देने को असंभव बताते थे लेकिन उसी असंभव को संभव तेजस्वी यादव ने बनाया और 5 लाख नियुक्ति पत्र दिए NDA के घोषणापत्र पर उन्होंने कहा, "उन्हें यही बात कहने में कितने साल लग गए? तेजस्वी यादव ने जो-जो वादा किया था उसी को उन्होंने अपने घोषणापत्र में शामिल किया है.यह महिला सम्मान की बात करते हैं लेकिन इस बार चुनाव में उन्होंने(NDA) कितनी महिलाओं को टिकट दिया? इस पूरे मामले पर आरजेडी नेता रोहिणी आचार्य ने कहा क्या है पहले वो सुनिए आप
रोहिणी आचार्य की ओर से बयान आया उसके बाद JDU नेता नीरज कुमार ने राजद नेता रोहिणी आचार्य के बयान पर कहा, "रोहिणी आचार्य जी तो राजनीतिक पर्यटक हैं.आप अपने भाई तेजस्वी यादव, जिन पर चार राज्यों में मुकदमा दर्ज है, उनसे सवाल पूछिए कि उनके कार्यकाल के 17 महीने में शिक्षा विभाग उनकी पार्टी के मंत्री के पास था। वे संचिका संख्या बताएं, हस्ताक्षर की तारीख बताएं, पद सृजन कब किया गया या कब शिक्षकों के लिए याचना भेजी? सच ये है कि शिक्षकों के पद सृजन की संचिका को दबाकर रखा गया। अपर मुख्य सचिव तत्कालीन ने मुख्यमंत्री का अनुमोदन लिया तब शिक्षकों की याचना और पद स्वीकृत हुए। चुनाव पूर्व ही बहाली की प्रक्रिया को सुनिश्चित कर दी गई है। आपकी सरकार में जमीन के बदले रोजगार देने की प्रक्रिया रही है लेकिन बिना पैसा लिए हम लोगों ने गरीब, दलित, पिछड़ा और अति पिछड़ा समाज की महिलाओं को 50% आरक्षण दिया। अब इसी मामले पर बिहार में सियासी जंग शुरू हो गई है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।