Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Rahul's meeting with Bihar Congress leaders, made a plan to surround NDA!
{"_id":"6875931cc8816ba9e90c4387","slug":"bihar-election-2025-rahul-s-meeting-with-bihar-congress-leaders-made-a-plan-to-surround-nda-2025-07-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: राहुल की बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक, NDA को घेरने का बनाया प्लान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: राहुल की बिहार कांग्रेस के नेताओं के साथ बैठक, NDA को घेरने का बनाया प्लान!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Tue, 15 Jul 2025 05:00 AM IST
बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की तैयारियों तेज हैं. सोमवार को दिल्ली में पार्टी की बड़ी बैठक हुई. इसमें बिहार कांग्रेस के बड़े नेता पहुंचे. बैठक में कई मुद्दों पर मंथन हुआ. इसमें वोटर लिस्ट समीक्षा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई. सूत्रों का कहना है कि बैठक में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने नेताओं से कहा कि आप लोग वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के मुद्दे पर जनता को अपने साथ जोड़िए. जनता के साथ मिलकर प्रदर्शन करिए. इसे एक आंदोलन बनाइए.
राहुल गांधी ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओं को मंत्र दिया कि आप बड़ा प्लान बनाइए. जरूरत पड़ने पर आलाकमान आपके साथ शामिल होगा क्योंकि सूत्रों से मुझे जानकारी मिली है कि बीजेपी इसके जरिए अल्पसंख्यकों, दलितों और महागठबंधन की तरफ देख रहे गरीबों का वोट चुनाव आयोग के जरिए कटवाकर जीत दर्ज करना चाहती है. ये गम्भीर मसला है और हमारी जीत में रोड़ा बन सकता है.
सूत्रों ने बताया कि इस बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर किसी तरह की चर्चा नहीं हुई. बिहार में कांग्रेस मजबूती से लड़े और संगठन मजबूत हो, इस पर बात हुई. बैठक में साफ किया गया कि तीसरे मोर्चे की बातों पर ध्यान न दें. लड़ाई एनडीए बनाम महागठबंधन की है. उसी दिशा में आगे बढ़ें.
विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच कांग्रेस राज्य के तमाम मुद्दों को लेकर नीतीश सरकार और बीजेपी पर हमलावर है. सोमवार को पार्टी नेता विक्रांत भूरिया ने बिहार में अपराध के मामले को लेकर हमला बोला. पूर्णिया की घटना को लेकर उन्होंने कहा, राहुल गांधी के निर्देश पर हम पूर्णिया गए और उस परिवार से मिले. वहां हमने जो देखा, उसने दिल बैठा दिया.
भूरिया ने कहा कि पूरा का पूरा गांव खाली हो गया है और डर का माहौल है. पूर्णिया में एक आदिवासी परिवार के 5 लोगों को पहले बेरहमी से पीटा गया और फिर जलाया गया. जब वो लोग जान बचाने के लिए तालाब में कूदे तो उन्हें निकाला गया और दोबारा आग के हवाले कर दिया गया. इस मुलाकात के दौरान राहुल गांधी ने पीड़ितों के परिजनों से बात की.
उन्होंने कहा, अगर राहुल गांधी को बिहार के उस परिवार की चिंता है तो बिहार में बैठे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिंता क्यों नहीं है? इतनी बड़ी घटना पर मुख्यमंत्री नीतीश का कोई बयान सामने नहीं आया. उन्होंने सवाल किया, क्या बिहार के लिए ये सामान्य घटना बन गई है या फिर जेडीयू-बीजेपी सरकार को ऐसी घटनाओं से कोई सरोकार नहीं है?
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।