बिहार के नतीजों के बाद विपक्ष की ओर से सबसे पहले सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई थी, अखिलेश ने 202 सीटों की एनडीए की जीत पर फिर बयान दिया है। बिहार चुनाव के नतीजों को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी को घेरा है. बेंगलुरु में उन्होंने एनडीए की 202 सीटों की जीत पर सीधा सवाल उठाते हुए कहा कि यह नतीजे 'हजम नहीं हो रहे.' साथ ही उन्होंने कहा कि यूपी की जीत की बराबरी बिहार की जीत नहीं कर सकती. साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट कर दिया कि समाजवादी पार्टी अब यूपी में बड़े मुकाबले के लिए पूरी तरह तैयार है.
बेंगलुरु में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार चुनाव के नतीजों पर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि चुनाव हमें हमेशा जीत और हार दोनों से सबक देते हैं.
अखिलेश यादव ने कहा, “चुनाव हमें जीत और हार दोनों से सबक देते हैं. बीजेपी ने कहना शुरू कर दिया है कि उन्हें महिलाओं से ज्यादा वोट मिले. आप कब तक 10,000 रुपये देते रहेंगे? गरिमामय जीवन कब देंगे? उन्होंने (एनडीए) 202 सीटें जीतीं. हम इसे पचा नहीं पा रहे हैं. हमें इस मानक को पार करना होगा. बिहार की जीत, उत्तर प्रदेश की जीत की बराबरी नहीं कर सकती. हम उत्तर प्रदेश के लिए तैयार हैं.”
बिहार के नतीजों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि इतनी बड़ी जीत समझ से परे है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “इतनी सीट जीते हैं 202, डबल सेंचुरी, हजम नहीं हो रहा. मेरा मतलब है, मैं समझ नहीं पा रहा हूँ कि भाई ये रिजल्ट कैसे? अगर 202 आ सकते हैं, तो कोई भी पार्टी 70-80% सीटें जीत सकती है. अगर ये बेंचमार्क है, तो इस बेंचमार्क को हमें क्रॉस करना है.” अखिलेश ने यह भी कहा कि यूपी में समाजवादी पार्टी ने अपनी हार से बहुत कुछ सीखा है और यही अनुभव उन्हें भविष्य में बड़ी जीत दिलाएगा.