Hindi News
›
Video
›
India News
›
Cyclone Ditwah Update: Storm moving towards South India, rail and air services completely halted!
{"_id":"692b80387bef264e70063bed","slug":"cyclone-ditwah-update-storm-moving-towards-south-india-rail-and-air-services-completely-halted-2025-11-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Cyclone Ditwah Update:दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा तूफान, रेल -हवाई सेवा हुई पूरी तरह ठप!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Cyclone Ditwah Update:दक्षिण भारत की ओर बढ़ रहा तूफान, रेल -हवाई सेवा हुई पूरी तरह ठप!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 30 Nov 2025 04:52 AM IST
बंगाल की खाड़ी में उत्पन्न हुआ चक्रवाती तूफान 'दित्वाह' (Ditwah) धीरे-धीरे उत्तर-उत्तर-पश्चिम दिशा की ओर बढ़ते हुए, उत्तरी तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तटों के पास पहुँच रहा है। यह चक्रवात इससे पहले श्रीलंका के तटीय क्षेत्रों में भारी तबाही मचा चुका है, जिससे जान-माल का काफी नुकसान हुआ है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, इस तूफान के कारण दक्षिण भारत के कई राज्यों में मूसलाधार से लेकर अत्यधिक भारी बारिश और तेज तूफानी हवाओं का कहर जारी है। तमिलनाडु के तटीय जिलों, विशेष रूप से नागपट्टिनम, तंजावुर, तिरुवरूर, मायिलादुथुराई, कडलोर और चेंगलपट्टू में भारी बारिश दर्ज की गई है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई है।
इस चक्रवात के तट के समानांतर आगे बढ़ने की संभावना है, जिससे उत्तरी तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय क्षेत्रों में 70 से 80 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जो 90 किमी प्रति घंटे तक भी पहुँच सकती हैं। इन तेज हवाओं और लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। कई स्थानों पर पेड़ उखड़ गए हैं और बिजली के खंभों को नुकसान पहुंचा है। एहतियाती तौर पर, चेन्नई और अन्य प्रभावित जिलों में हवाई और रेल सेवाओं को बाधित किया गया है, तथा स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखा गया है। मछुआरों को समुद्र में न जाने की सख्त हिदायत दी गई है। राज्य सरकारों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें किसी भी आपात स्थिति से निपटने और राहत व बचाव कार्यों के लिए पूरी तरह से मुस्तैद हैं। मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों तक इन क्षेत्रों में मौसम की गंभीरता को देखते हुए रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी रखा है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ट्वीट किया, "चक्रवाती तूफान दितवाह दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी श्रीलंका और तमिलनाडु के तटों पर पिछले 6 घंटों में 05 kmph की गति से लगभग उत्तर की ओर बढ़ा और कल, 29 नवंबर 2025 को 2330 बजे IST पर दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी और उससे सटे उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों पर, लैटीट्यूड 10.7°N और लॉन्गीट्यूड 80.6°E के पास, वेदारण्यम (भारत) से लगभग 90 km पूर्व-उत्तर-पूर्व में, कराईकल (भारत) से 90 km पूर्व-दक्षिण-पूर्व में, जाफना (श्रीलंका) से 130 km उत्तर-उत्तर-पूर्व में, पुडुचेरी (भारत) से 160 km दक्षिण-दक्षिण-पूर्व में और चेन्नई (भारत) से 260 km दक्षिण में केंद्रित था। अगले 24 घंटों में इसके उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों के पैरेलल लगभग उत्तर की ओर बढ़ने की बहुत संभावना है। उत्तर की ओर बढ़ते हुए, साइक्लोनिक तूफ़ान आज, यानी 30 नवंबर की सुबह और शाम तक तमिलनाडु-पुडुचेरी कोस्टलाइन से कम से कम 50 km और 25 km की दूरी पर बंगाल की दक्षिण-पश्चिम खाड़ी के ऊपर केंद्रित होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।