कोरोना महामारी में जहां छोटे बच्चों को लेकर माता-पिता की चिंता थी कि उनके लिए कोई वैक्सीनअब तक नहीं आई है उन लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर है। दरअसल डीसीजीआई यानि ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ़ इंडिया ने 2 से 18 साल के बच्चों की वैक्सीन को मंजूरी दे दी है और जल्द ही सरकार इसकी गाइडलाइन्स जारी करेगी। वैसे अबतक मिली जानकारी के अनुसार बच्चों की कोवैक्सीन के भी दो डोज़ होगे। 2 से 18 साल तक के बच्चों को ये वैक्सीन दी जा सकेगी। आपको बता दें कि 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए वैक्सीन पहले ही बाजार में आ चुकी है और भारत में लगभग आधे से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है । अब बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन निश्चित ही बड़ी राहत की खबर है।