Hindi News
›
Video
›
India News
›
Heavy Rainfall and Landslide: Orange alert after flash flood in Himachal, Yellow alert in Delhi too
{"_id":"68b27197faf7ab446d073f4b","slug":"heavy-rainfall-and-landslide-orange-alert-after-flash-flood-in-himachal-yellow-alert-in-delhi-too-2025-08-30","type":"video","status":"publish","title_hn":"Heavy Rainfal and Landslide: हिमाचल में Flash Flood के बाद ऑरेंज अलर्ट,दिल्ली में भी यलो अलर्ट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Heavy Rainfal and Landslide: हिमाचल में Flash Flood के बाद ऑरेंज अलर्ट,दिल्ली में भी यलो अलर्ट
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Sat, 30 Aug 2025 09:05 AM IST
देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। बारिश के चलते कई नदियां उफान पर हैं। पहाड़ी राज्यों में लैंडस्लाइडिंग और बादल फटने का खतरा बना हुआ है। हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की गोहर घाटी में देर रात फ्लैश फ्लड आने पर घरों और गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। इस बीच, मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए भारी बारिश का अनुमान जताया है।मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए ताजा पूर्वानुमान के अनुसार 31 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा की चेतावनी जारी की है। 30 अगस्त को चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।जिसे लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक संदीप शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त को ऊना, मंडी, सिरमौर और कांगड़ा जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी से बहुत भारी वर्षा का आरेंज अलर्ट जारी किया गया है।जबकि हमीरपुर, बिलासपुर, बंबा, कुल्लू, सोलन, किन्नौर और शिमला जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया है।
1 सितंबर को ऊना, मंडी, शिमला, सिरमौर और बिलासपुर जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा को येलो अलर्ट और 2 सितंबर को शिमला, सिरमौर और मंडी जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी वर्षा का येलो अलर्ट जारी किया गया है।प्रदेश में भारी वर्षा के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। चंबा, मंडी और कांगड़ा में कई स्थानों पर भूस्खलन हुआ जिसके कारण आवाजाही प्रभावित है। दोपहर बाद शिमला और ऊपरी क्षेत्र में बहुत भारी वर्षा हुई और कई स्थानों पर पानी घरों में घुस गया। प्रदेश में दो एपएच 03 और 305 बंद है। इसके अलावा 914 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं। चंबा में 265, मंडी में 232, कुल्लू में 160, सिरमौर में 96, कांगड़ा में 60, शिमला में 47, लाहुल स्पीति में 21 सड़कें बंद हैं।शुक्रवार को भारी बारिश के कारण दिल्ली में भीषण जलभराव और ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज (शनिवार) दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में घने काले बादल छाए रहेंगे। कई इलाकों में बारिश होने की संभावना है। रविवार और और सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है। इस दौरान तेज गरज और बिजली की चमक के साथ बारिश हो सकती है। उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
पश्चिमी यूपी के मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर में तेज बारिश का अनुमान जताया गया है। बिहार के कई जिलों में अगले तीन दिनों (30 अगस्त से 1 सितंबर ) तक बारिश का अनुमान है। दरभंगा, पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, किशनगंज, अररिया, सुपौल, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, समस्तीपुर, और खगड़िया में बारिश की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही पटना, गया, नालंदा, नवादा, भोजपुर, बक्सर, औरंगाबाद, रोहतास, और भभुआ में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है। महाराष्ट्र के कई जिलों में बारिश का अलर्ट है। इसमें राजधानी मुंबई भी शामिल है। स्थानीय मौसम विभाग के अनुसार, ठाणे, रायगढ़, रत्नागिरी, पुणे, कोल्हापुर में अगले एक-दो दिन बारिश का अनुमान जताया गया है। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के अधिकारियों ने बताया कि आईएमडी ने शनिवार को शहर और उपनगरों में बारिश के साथ आसमान में बादल छाए रहने का अनुमान जताया है। शनिवार से सोमवार तक मौसम मुंबई में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान बारिश होने की भी संभावना है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।